IND vs CHN, Hockey Asia Cup: वूमेन्स एशिया कप हॉकी फाइनल में भारतीय टीम की हार, चीन ने कटाया वर्ल्ड कप का टिकट

भारतीय टीम का महिला एशिया कप हॉकी में प्रदर्शन मिला-जुला रहा. भारत को सुपर-चार स्टेज में चीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में भी चीनी दीवार भेद नहीं सकी.

Advertisement
महिला एशिया कप हॉकी के फाइनल भारत और चीन की टक्कर (Photo: X/@TheHockeyIndia) महिला एशिया कप हॉकी के फाइनल भारत और चीन की टक्कर (Photo: X/@TheHockeyIndia)

aajtak.in

  • हांगझोउ,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

महिला एशिया कप हॉकी 2025 के फाइनल में 14 सितंबर (रविवार) को भारत और मेजबान चीन की टक्कर हुई. हांगझोऊ में खेले गए इस मुकाबले में चीन ने 4-1 से जीत हासिल की. चीन के लिए ओउ जिक्सिया (21वें मिनट), ली हॉन्ग (41वें मिनट), जू मीरॉन्ग (51वें मिनट) और झोंग जियाकी (53वें मिनट) ने गोल दागे.

भारत के लिए इकलौता गोल नवनीत कौर (पहला मिनट) ने किया. चीन को अब अगले साल 14 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले महिला हॉकी वर्ल्ड कप के लिए सीधा प्रवेश मिला है. वहीं भारतीय टीम को अब क्वालिफायर मुकाबले खेलने होंगे. क्वालिफायर टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में खेला जाना है.

Advertisement

मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. पहले क्वार्टर के पहले ही मिनट में नवनीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारतीय टीम को 1-0 से लीड दिला दी. चीनी टीम ने भी पहले क्वार्टर में कुछ बेहतरीन मूव बनाए, लेकिन गोल नहीं कर पाई. दूसरा क्वार्टर चीन के नाम रहा. इस क्वार्टर के छठे मिनट में कप्तान ओउ जिक्सिया ने पेनल्टी कॉनर पर बेहतरीन गोल किया. हाफटाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा.

तीसरे क्वार्टर में चीन ने एक गोल करके बढ़त बना ली. क्वार्टर के 11वें मिनट में ली हॉन्ग ने भारतीय रक्षा पंक्ति को छकाते हुए शानदार फील्ड गोल किया. उधर तीसरे क्वार्टर में भारत गोल नहीं कर सका. आखिरी क्वार्टर में चीन ने दो गोल दागे. चौथे क्वार्टर के छठे मिनट में जू मीरॉन्ग गोल करने में सफल रहीं. वहीं इस क्वार्टर के आठवें मिनट में झोंग जियाकी ने गोल दागा.

Advertisement

दीपिका-सविता की खली कमी
महिला एशिया कप हॉकी 2025 में भारतीय टीम अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया और ड्रैग फ्लिकर दीपिका जूनियर के बिना उतरी. ये दोनों खिलाड़ी इंजरी के चलते बाहर हैं. इस साल भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और वो एफआईएच वूमेन्स प्रो लीग 2024-25 में आखिरी स्थान पर रही थी.

देखा जाए तो वूमेन्स एशिया कप हॉकी का ये 11वां संस्करण है. भारत ने वूमेन्स एशिया कप हॉकी 2004 और 2017 में जीता है. वहीं साउथ कोरिया (1985, 1993, 1999) और जापान (2007, 2013, 2022) ने तीन-तीन बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है. चीनी टीम (1989, 2009, 2025) भी तीन बार खिताब जीत चुकी है. 

एशिया कप में आठ टीमों ने भाग लिया है. हर पूल से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में पहुंचीं. फिर सुपर-4 स्टेज की शीर्ष दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला निर्धारित हुआ है. सुपर-चार स्टेज में चीन ने अपने तीनों मैच जीते और वो तालिका में शीर्ष पर रहा. जबकि भारतीय टीम ने एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार के चलते चार अंक जुटाए और वो दूसरे स्थान पर रही.

महिला एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम
गोलकीपर: बंसरी सोलंकी और बिछू देवी खारीबम
डिफेंडर: मनीषा चौहान, उदिता, ज्योति, सुमन देवी, निक्की प्रधान और इशिका चौधरी
मिडफील्डर: नेहा, वैष्णवी फाल्के, सलीमा टेटे (कप्तान), शर्मिला देवी, लालरेम्सियामी और सुनेलिता टोप्पो
फॉरवर्ड: नवनीत कौर, ऋतुजा पिसाल, ब्यूटी डुंग डुंग, मुमताज खान, साक्षी और संगीता कुमारी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement