चैम्पियन बॉक्सर पर UK में एसिड अटैक, होटल में घुसकर किया गया हमला

पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन मुक्केबाज विक्टर कोटोचिगोव पर एसिड अटैक किया गया है. कोटिचिगोव पर यह हमला यूके में हुआ है, जहां वह 11 दिसंबर को होने वाले मुकाबले की तैयारियों में व्यस्त थे.

Advertisement
Viktor Kotochigov (instagram) Viktor Kotochigov (instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • बॉक्सर कोटोचिगोव पर ब्रिटेन में हुआ एसिड अटैक
  • 11 दिसंबर को रिंग में उतरने वाले थे कोटोचिगोव

पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन मुक्केबाज विक्टर कोटोचिगोव पर एसिड अटैक किया गया है. कोटिचिगोव पर यह हमला UK में हुआ है, जहां वह 11 दिसंबर को होने वाले मुकाबले की तैयारियों में व्यस्त थे. कजाकिस्तान के इस 28 वर्षीय मुक्केबाज ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए दर्दनाक हादसे का वर्णन किया है.

डब्ल्यूबीसी लाइवेट कैटिगरी में चैम्पियन रह चुके कोटोचिगोव ने अबतक 14 में से 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं पिछले दो में मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बीते शुक्रवार को कोटिचिगोव ने अपने दोस्त मुक्केबाज तुरसिनबे कुलखमेट का सपोर्ट किया था. हालांकि कुलखमेट को जुआन कार्लोस अब्रू के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

अल्माटी में रहने वाले कोटोचिगोव ने इंस्टाग्राम पर बताया, 'इंग्लैंड का कैंप मेरे लिए थोड़ा अशुभ रहा. मैं 11 दिसंबर को होने वाले मुकाबले की तैयारी के लिए इंग्लैंड गया था. एक कमरा मिला और मैंने वर्कआउट भी शुरू कर दिया था. चार दिन हो गए थे, रात को घर में सो रहा था, तभी दरवाजे के बाहर कुछ शोर सुनाई देता है और कोई जोर-जोर से ताला खोलने की कोशिश करता है.' 

'दिमाग में दरारें पड़ रही थी और मैं एक चाकू हाथ में रखना चाहता था, लेकिन रसोई घर में कांटा और चम्मच के अलावा कुछ भी नहीं था. दरवाज़ा खुलता है और नकाबपोश लोग घर में आ जाते हैं. मैं ज्यादा कुछ नहीं सोचते हुए उनसे मुकाबले करने की लिए तैयार हो जाता हूं, लेकिन जाहिर तौर पर उनकी मुझसे लड़ने की कोई योजना नहीं थी और वे मुझ पर तेजाब जैसा पदार्थ डाल रहे थे, मैं दर्द से कराह उठा. फिर ये लोग जल्द ही लापता हो गए.'

Advertisement

कोटोचिगोव ने आगे लिखा, 'सबसे पहले कोच को बुलाया. रात को कोच आया, मुझे अस्पताल ले गया और मेरी देखभाल की, जिसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूँ. मैंने अस्पताल में पिछले कुछ दिन बिताए हैं, डॉक्टर्स जले हुए जगहों पर नजर बनाए हुए हैं.  मेरा किसी ऐसे व्यक्ति के साथ विवाद नहीं था, जिन्हें ऐसा करने की जरूरत थी, कोई आइडिया नहीं. मैं एक बात समझ गया कि आप को सिद्ध स्थानों पर ही कैंप के लिए जाना चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement