हॉकी: विश्व रैंकिंग में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, जानें भारतीय टीम है कहां

ऑस्ट्रेलिया 2513.67 अंकों के साथ पुरुषों की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एफआईएच हॉकी प्रो-लीग और टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के दम पर शीर्ष स्थान हासिल किया.

Advertisement
Twitter @TheHockeyIndia Twitter @TheHockeyIndia

aajtak.in

  • लुसाने,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया पुरुषों की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेल्जियम को शीर्ष से हटाया

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) की रैंकिंग में क्रमश: चौथे और 10वें स्थान पर बनी हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया 2513.67 अंकों के साथ पुरुषों की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है. 

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एफआईएच हॉकी प्रो-लीग और टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के दम पर शीर्ष स्थान हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को शीर्ष से हटाया. यूरोपीय टीम अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है. नीदरलैंड तीसरे स्थान पर बना हुआ है.

Advertisement

भारत चौथे (2223.45) और जर्मनी (2163.57) पांचवें स्थान पर है. जर्मनी ने हालांकि अपने और भारत के बीच अंकों का अंतर कम कर लिया है. इसके बाद इंग्लैंड, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और कनाडा का नंबर आता है. 

महिला रैंकिंग में शीर्ष में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नीदरलैंड शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि अर्जेंटीना दूसरे स्थान पर है. जर्मनी पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया चौथे और इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है. न्यूजीलैंड, स्पेन, बेल्जियम, आयरलैंड और भारत शीर्ष 10 में शामिल अन्य टीमें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement