Russia Ukraine War: रूस की मुसीबत बढ़ी, फुटबॉल वर्ल्डकप से बाहर कर सकता है FIFA

फीफा रूसी फुटबॉल टीम को विश्व कप खेलने से निलंबित कर सकता है. पोलैंड, स्वीडन जैसे देशों के रूस के खिलाफ फुटबॉल मुकाबले खेलने इनकार करने के चलते यह फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement
Russian Football (getty) Russian Football (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • रूस को WC से किया जा सकता है बाहर
  • फीफा कर रही है विचार-विमर्श

Russia Ukraine War: रुस और यूक्रेन के बीच की जंग ने दुनिया भर में खलबली मचा दी है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनियाभर में इसकी आलोचना हो रही है. इस जंग का खेल जगत पर भी खासा प्रभाव पड़ा है. पोलैंड, स्वीडन जैसे देशों ने रूस के खिलाफ फुटबॉल मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया.

अब इसी कड़ी में फीफा रूसी फुटबॉल टीम को विश्व कप खेलने से निलंबित कर सकता है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक रूस को बाहर करने के लिए फीफा विचार-विमर्श कर रही है.

Advertisement

फीफा ने रविवार को घोषणा की कि रूसी टीमों को रूस के फुटबॉल संघ के नाम से खेल जारी रखने की अनुमति दी जाएगी.‌ लेकिन उसे तटस्थ स्थलों पर और बंद दरवाजों के पीछे अपने घरेलू मुकाबले खेलने होंगे. साथ ही, रूसी ध्वज और गान पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

फीफा के इन उपायों के बावजूद पोलिश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सेजरी कुलेजा ने रूस के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलने के फैसले पर कायम रहे. कुलेजा ने कहा कि पोलैंड रूस के साथ अपना विश्व कप प्ले-ऑफ नहीं खेलेगा,चाहे टीम का नाम कोई भी हो.'

रूसी टीम को  24 मार्च को विश्व कप क्वालिफाइंग प्ले-ऑफ सेमीफाइनल में पोलैंड से खेलना है. फिर उस मुकाबले के विजेता को इस साल के अंत में कतर में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिए 29 मार्च को स्वीडन या चेक गणराज्य से भिड़ना होगा. फीफा विश्व कप 21 नवंबर से दिसंबर तक कतर में आयोजित किया जाना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement