Euro 2020 final: फाइनल की टक्कर देखें, ट्वीट करें और जीतें 4 साल तक Free फ्लाइट्स

अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) ने फुटबॉल प्रेमियों (Football Lovers) के लिए स्पेशल ऑफर (Special Offer) का ऐलान किया है.

Advertisement
एतिहाद एयरवेज ने अपनी वेबसाइट पर फुटबॉल प्रेमियों के लिए इस ऑफर का ऐलान किया है. एतिहाद एयरवेज ने अपनी वेबसाइट पर फुटबॉल प्रेमियों के लिए इस ऑफर का ऐलान किया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • एतिहाद एयरवेज ने किया ऐलान
  • चार साल तक फ्री फ्लाइट्स जीतने का मौका
  • फाइनल में इंग्लैंड और इटली के बीच भिड़ंत

अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) ने फुटबॉल प्रेमियों (Football Lovers) के लिए स्पेशल ऑफर (Special Offer) का ऐलान किया है. जो फुटबाल फैंस यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के वेम्बले स्टेडियम में आज यानि 11 जुलाई को यूरो 2020 फाइनल (Euro 2020 Final) देखेंगे, उनमें से 16 लकी विनर्स को मुफ्त फ्लाइट्स (Free Flights) का मौका मिलेगा. लेकिन ये ऑफर सिर्फ यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom), जर्मनी (Germany), सऊदी अरब (Saudi Arabia) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE)  के नागरिकों के लिए ही है. 

Advertisement

एतिहाद एयरवेज ने अपनी वेबसाइट पर फुटबॉल प्रेमियों के लिए इस ऑफर का एलान किया है. इसमें कहा गया है- “11 जुलाई को फाइनल देख रहे हैं?  इस दौरान शाम 7 से रात 11 बजे तक (ब्रिटिश स्टैंडर्ड टाइम) तक आपको कोई भी ट्रैवल विज्ञापन दिखता है तो #EtihadFreeFlights ट्वीट कीजिए जिससे कि आप अपने एक दोस्त के साथ चार साल तक फ्री फ्लाइट्स का मौका जीत सकें.” 

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइंस ने कहा है कि ये विज्ञापन किसी भी तरह का हो सकता है- टीवी कॉमर्शियल्स या पिच-साइड डिस्प्लेज. आपको अपने साथ फ्री फ्लाइट्स के लिए ले जाने वाले शख्स के नाम को भी ट्वीट में टैग करना होगा. 

ऑफर में हिस्सा लेने वाले लोग जैसे ही ट्वीट करेंगे वो इस प्रतियोगिता में स्वत: शामिल हो जाएंगे. रैंडम तरीके से छांटे गए 16 विजेताओं के नामों का एलान 15 जुलाई 2021 को किया जाएगा. 

Advertisement

कैसे हिस्सा लिया जा सकता है? 

स्टेप 1: 11 जुलाई को यूरो 2020 फाइनल देखिए जो ब्रिटिश स्टैंडर्ड टाइम (BST) के मुताबिक रात 8 बजे शुरू होगा  

स्टेप 2:  7 बजे से रात 11 बजे तक (BST) के बीच ट्रैवल विज्ञापन देखिए 

स्टेप 3:  जब आप फ्लाइट्स या होटल का विज्ञापन देखें तो #EtihadFreeFlights ट्वीट कीजिए 

स्टेप 4: जिस शख्स को आप साथ ले जाना चाहते हैं ट्वीट में उसका नाम टैग कीजिए 

कौन जीत सकता है मौका? 

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अगर यूएई या सऊदी अरब के नागरिक हैं तो उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. और अगर यूनाइटेड किंगडम या जर्मनी के नागरिक हैं तो उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए. प्रतियोगिता में सिर्फ ट्विटर से ही हिस्सा लिया जा सकता है. एक व्यक्ति की ओर से एक ही एंट्री मान्य होगी वो चाहे जितनी बार ट्वीट करे. 

16 लकी विनर्स एतिहाद एयरवेज के डेस्टिनेशन रूट्स वाली जगहों पर कहीं भी यात्रा कर सकेंगे. प्राइज पाने के लिए प्रतिभागी को पासपोर्ट या ऐसा कोई अधिकृत डॉक्यूमेंट पेश करना होगा जिससे कि उसकी यूके, जर्मनी, यूएई या सऊदी अरब की रेजीडेंसी साबित होती हो. ये प्राइज 1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2025 के बीच की यात्राओं के लिए मान्य रहेगा. इस अवधि में विजेता हर एक साल की विंडो में अधिकतम चार रिटर्न फ्लाइट्स का लाभ उठा सकेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement