भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (ISL) 2022 सीजन खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में शनिवार (30 जनवरी) को ईस्ट बंगाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एटीके मोहन बागान टीम के स्टार फुटबॉलर कियान नासिरी (Kiyan Nassiri) ने शानदार हैट्रिक जमाते हुए टीम को मैच जिताया.
21 साल के कियान नासिरी पूर्व स्टार फुटबॉलर जमशेद नासिरी (Jamshed Nassiri) के बेटे हैं. जमशेद को 80 के दशक में पावरफुल हैडर माना जाता था. जमशेद अपने जमाने में ईस्ट बंगाल के लिए फुटबॉल खेला करते थे.
मैच में इस तरह गोल दागते हुए नासिरी ने मैच जिताया
आईएसएल के इस मुकाबले में मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को 3-1 के अंतर से करारी शिकस्त दी. मैच में पहला गोल बंगाल टीम के लिए डैरेन सिदौल ने 56वें मिनट में दागा था. इसके साथ मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. यहां से कियान नासिरी ने मोर्चा संभाला और 64वें मिनट में गोल दागते हुए मैच 1-1 से बराबर कर दिया.
मैच का निर्धारित समय (90 मिनट) पूरा होने के बाद भी मैच 1-1 की बराबरी पर ही था, लेकिन एक्स्ट्रा मिनट में कियान नासिरी ने लगातार दो मिनट में दो गोल दागते हुए अपनी मोहन बागान टीम को जीत दिलाई. यह दोनों निर्णायक गोल कियान ने 90+3वें मिनट और 90+4वें मिनट में दागे.
पॉइंट टेबल में मोहन बागान टीम चौथे नंबर पर
जीत के बाद मोहन बागान टीम पॉइंट टेबल में 19 अंक के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. उसने अब तक 11 में से 5 मैच जीते, दो हारे और 4 ड्रॉ खेले हैं. पिछले दो मैच ड्रॉ खेलने के बाद बागान टीम की यह पहली जीत है. वहीं, हार के साथ ईस्ट बंगाल की टीम 9 पॉइंट्स के साथ सबसे नीचे 11वें नंबर पर काबिज है. साथ ही हैदराबाद की टीम 23 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. उसने 13 में से 6 मैच जीते, दो हारे और 5 ड्रॉ खेले हैं.
aajtak.in