Football, Manchester United Vs Norwich: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 95 साल पुराना इतिहास दोहराया, यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे प्लेयर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यह उपलब्धि शनिवार को हासिल की. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ईपीएल के एक मैच में नॉर्विच सिटी टीम को 1-0 से शिकस्त दी. इस मैच में एकमात्र गोल रोनाल्डो ने ही दागा...

Advertisement
Cristiano Ronaldo Cristiano Ronaldo

aajtak.in

  • नॉर्विच,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • मैनचेस्टर यूनाइटेड ने नॉर्विच को 1-0 से हराया
  • एकमात्र गोल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ही दागा

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) 95 साल पुराना इतिहास दोहराया है. वे मैनचेटस्टर यूनाइटेड में तीन अलग-अलग मैनेजर्स के साथ खेलते हुए एक ही सीजन में गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा सिर्फ एक ही बार 1926-27 सीजन में हुआ था.

मौजूदा 2021-22 सीजन में क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम में तीन अलग-अलग मैनेजर्स के लिए खेले हैं. यह मैनेजर ओले गुनार सोल्जेर, माइकल कैरिक और राल्फ रंगनिक हैं. जबकि रोनाल्डो से पहले यह रिकॉर्ड जेम्स हेनसन और जो स्पेंस ने बनाया था.

Advertisement

यह दोनों ही दिग्गज दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. दोनों ही दिग्गजों ने 1926-27 सीजन में मैनचेटस्टर यूनाइटेड में तीन अलग-अलग मैनेजर्स के साथ खेलते हुए एक ही सीजन में गोल किए थे.

रोनाल्डो ने पेनल्टी से गोल दाग टीम को जिताया

रोनाल्डो ने यह उपलब्धि शनिवार (11 दिसंबर) को हासिल की. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ईपीएल के एक मैच में नॉर्विच सिटी टीम को 1-0 से शिकस्त दी. इस मैच में एकमात्र गोल रोनाल्डो ने ही दागा. मैच का हाफटाइम बिना किसी गोल के दोनों टीम के बीच बराबरी पर रहा था, लेकिन दूसरे हाफ में रोनाल्डो ने 75वें मिनट में गोल दागकर टीम को जीत दिलाई. यह गोल पेनल्टी से आया.

800 गोल करने वाले दुनिया के अकेले फुटबॉलर

स्टार फॉरवर्ड रोनाल्डो ने हाल ही में अपने फुटबॉल करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वे फुटबॉल करियर में 800 गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि ईपीएल में ही आर्सेनल के खिलाफ एक मैच में हासिल की.

Advertisement

हालांकि दुनिया में सबसे ज्यादा गोल का मामला थोड़ा विवादित भी है. दरअसल, दावा किया जाता है कि चेक रिपब्लिक के जोसेफ बीकन ने अपने करियर में कुल 821 गोल दागे थे. लेकिन ऑफिशिय फुटबॉल स्टैटिस्टिक्स इस बात का खंडन करते हैं. उनका मानना है कि बिकन ने सिर्फ 759 गोल किए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement