'मेरे चरित्र पर सवाल उठे...', बॉक्सर मैरी कॉम ने अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी

मैरी कॉम ने अपने जीवन के सबसे कठिन दौर का खुलासा करते हुए बताया कि चोट, तलाक, आर्थिक धोखाधड़ी और सार्वजनिक बदनामी ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि उनके साथ करोड़ों की ठगी हुई और निजी ज़िंदगी को लेकर गलत धारणाएं फैलाई गईं.

Advertisement
बॉक्सर मैरी कॉम ने अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी (Photo: ITG) बॉक्सर मैरी कॉम ने अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

भारत की दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम ने अपने जीवन के उस दौर के बारे में खुलकर बात की है, जिसे वह अपनी ज़िंदगी का सबसे बुरा हिस्सा बताती हैं. इस दौर में उन्हें दर्दनाक तलाक, आर्थिक तंगी और लगातार सार्वजनिक बदनामी का सामना करना पड़ा. मैरी कॉम ने कहा कि उन्हें अब बोलना ज़रूरी लगा क्योंकि उनकी चुप्पी को गलत तरीके से समझा जा रहा था.

Advertisement

क्या बोलीं मैरी कॉम

पीटीआई से बातचीत में मैरी कॉम ने कहा, 'मैंने जो कुछ भी हासिल किया, उसका क्या मतलब है?' उन्होंने बताया कि तमाम वैश्विक उपलब्धियों से भरे करियर के बावजूद यह दौर उन्हें अंदर से तोड़ गया. छह बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने बताया कि यह संकट 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले लगी चोट के बाद शुरू हुआ. वह कई महीनों तक बिस्तर पर रहीं और बाद में उन्हें वॉकर का सहारा लेना पड़ा. इसी दौरान उन्हें उन सच्चाइयों का सामना करना पड़ा, जिन्हें वह लंबे समय से नजरअंदाज करती आ रही थीं.

उन्होंने कहा, 'जब तक मैं प्रतिस्पर्धा कर रही थी और अपनी फाइनेंस में मेरी बहुत कम भागीदारी थी, तब तक सब ठीक था. लेकिन 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले चोट लगने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं एक झूठी ज़िंदगी जी रही थी.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के चलते ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं? कप्तान गिल ने दिया शॉकिंग जवाब

तलाक और भरोसे का टूटना

मैरी कॉम ने बताया कि इसी दौर में उनका अपने पति करुंग ओंखोलर पर से भरोसा उठ गया, जिनके साथ उनकी शादी को दो दशक से अधिक हो चुके थे. दोनों दो साल से ज्यादा समय पहले अलग हो गए थे और 2023 में उनका तलाक हो गया.

उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहती थी कि यह पूरी दुनिया के लिए तमाशा बने, इसलिए मैंने कई बार आपसी तौर पर सुलझाने की कोशिश के बाद तलाक का फैसला लिया.उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों को इस फैसले की जानकारी थी और उन्होंने इसे समझा भी, लेकिन हालात तब बिगड़ गए जब उनकी निजी ज़िंदगी से जुड़ी बातें मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर आने लगीं.

मैरी कॉम ने कहा, मुझे लालची कहा गया, ऐसे लोगों द्वारा जिन्हें यह तक नहीं पता कि मैं किन हालात से गुज़री हूं.

यह भी पढ़ें: 27 छक्के, 21 चौके और कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त... U19 वर्ल्ड कप से पहले थम नहीं रहे वैभव सूर्यवंशी

अपनी जमीन से कब्जा खोया

मैरी कॉम ने आरोप लगाया कि उनके साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई और उन्होंने अपनी ही कमाई से खरीदी गई ज़मीन का कब्ज़ा खो दिया. उनका दावा है कि उनकी संपत्ति और मणिपुर की ज़मीन पर लोन लिया गया, जिसे बाद में वसूली के लिए स्थानीय समूहों ने जब्त कर लिया. हालांकि, इसी रिपोर्ट में उनके पति करुंग ओंखोलर ने किसी भी तरह की गलत हरकत से इनकार किया है.

Advertisement

बच्चों के लिए खुद को संभालना

मैरी कॉम ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में सबसे दर्दनाक बात यह थी कि सार्वजनिक तौर पर उनके चरित्र पर सवाल उठाए गए. उन्होंने कहा, मेरी उपलब्धियों का क्या मतलब रह गया? मैं अंदर से टूट चुकी हूं, लेकिन मुझे शोक मनाने की भी इजाज़त नहीं है.

मैरी कॉम ने साफ किया कि वह किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं चाहतीं और सिर्फ इतना चाहती हैं कि बदनामी का सिलसिला बंद हो. वह अब एंडोर्समेंट्स और सार्वजनिक कार्यक्रमों के ज़रिये अपनी आर्थिक स्थिति को दोबारा खड़ा कर रही हैं और भारतीय ओलंपिक संघ की एथलीट्स कमीशन में अपनी भूमिका भी निभा रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement