Asian Games Hangzhou 29 September, Day 6 Live Updates Highlights, India Medal Tally: एशियन गेम्स में भारत ने शूटिंंग में नया इतिहास रच दिया है. भारत ने अब तक के एशियाड में शूटिंंग कैटगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वहीं भारत ने आज टेनिस के बाद स्क्वैश में भी मेडल जीते.
एशियन गेम्स की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
भारत की अब तक की पदक तालिका
8 गोल्ड, 12 सिल्वर, 13 ब्रॉन्ज: कुल 33 मेडल
1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी - ILCA4 इवेंट (सेलिंग): सिल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेलिंग): कांस्य
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
17: सिफ्त कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
20: विष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा सिंंह, वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल (शूटिंंग): सिल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): सिल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): सिल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
29 सितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स
26: ईशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर
27: ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): सिल्वर
29: पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): सिल्वर
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप सिंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): सिल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में शुक्रवार (29 सितंबर) को छठा दिन रहा. इस दिन भारत ने कुल 8 मेडल जीते, जिसमें दो गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रॉन्ज शामिल रहे. एशियन गेम्स के शुरुआती 6 दिनों में भारत ने कुल 33 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इसमें 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत पदक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है.
एथलेटिक्स में भारत को पहला मेडल मिला है. महिलाओं की शॉट पुट में किरण बालियान ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही. किरण का ब्रेस्ट थ्रो 17.36 मीटर रहा. इस स्पर्धा का गोल्ड और सिल्वर मेडल चीन के नाम रहा. भारत की मनप्रीत कौर पांचवें नंबर पर रहीं.
महिला हॉकी में भारत ने मलेशिया को ग्रुप मुकाबले में 6-0 से करारी शिकस्त दी है.
स्क्वैश में भारत के लिए शानदार खबर सामने आई है. पुरुष टीम ने मलेशिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो चुका है.
बॉक्सिंग में भारत के लिए शानदार खबर सामने आई है. निकहत जरीन महिलाों की 50 किग्रा भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इसके साथ ही निकहत का कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया है. निकहत ने विपक्षी खिलाड़ी को 53 सेकेंड में नॉकआउट (RSC) कर दिया. इसके साथ ही निकहत ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
बैडमिंटन में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है. पुरुष टीम इवेंट में भारत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को 3-0 से हराया.
50 मीटर राइफल 3 पीएम इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंंह तोमर ने जीता सिल्वर
भारत को एशियन गेम्स की महिला टीम स्क्वैश स्पर्धा में हांगकांग से 1-2 से हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. जोशना चिनप्पा ने अपना गेम जीत लिया लेकिन तन्वी खन्ना और अनाहत सिंह हार गईं.
मनिका बत्रा अब ऐतिहासिक पदक से सिर्फ एक जीत दूर है.
दिव्या थडिगोल, ईशा सिंह और पलक को पीएम मोदी ने दी बधाई
18 साल की ईशा सिंंह का इस एशियाड में यह चौथा मेडल है. वह 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड जीत चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने 25 मीटर पिस्टल टीम, 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत, 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत, 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में रजत पदक पर कब्जा किया.
एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में पलक गुलिया ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. वहीं ईशा सिंह ने इसी इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
भारत की पलक गुलिया, ईशा सिंह ने दो और पदक पक्के कर लिए हैं.
बैडमिंटन में महिला टीम स्पर्धा के में भारत हार गया है. भारत को थाईलैंड से 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. पीवी सिंधु समेत तीन खिलाड़ियों को मिली हार.
Asian Games Silver Medal: भारत ने पुरुष युगल (टेनिस) में रजत पदक जीत लिया है. पुरुष युगल के फाइनल में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी 4-6, 4-6 से हार गए. अगर यह मैच भारतीय जोड़ी जीत जाती तो एक और गोल्ड मेडल जीतने का मौका था. यह भारत का अब तक 10वां रजत पदक है. एशियाई खेलों में रामकुमार के लिए पहला पदक है. वहीं साकेत के लिए तीसरा पदक है.
Indian Shooting Team Best Performance Asiad Games: दोहा एशियाई खेलों के बाद एशियाई खेलों में निशानेबाजों का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, दोहा में 3 स्वर्ण सहित 13 पदक जीते थे. वहीं निशानेबाजी में 5 गोल्ड के साथ इसे आंकड़े को पहले ही पार कर चुके हैं. नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गोल्ड जीतने वाले भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य, प्रताप सिंह, स्वप्निनल और अखिल शेरॉन को बधाई दी है.
एशियाड के इस संस्करण में अब तक निशानेबाजी में 15 पदक (और आने वाले हैं) के साथ, भारत ने दोहा एशियाड में अपने शुरुआती सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजी 14 पदकों को पीछे छोड़ दिया है.
भारत के लिए शूटिंंग में एक और स्वर्ण पदक आ गया है. ऐश्वर्या, स्वप्निल और अखिल की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3पी (शूटिंग) में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. भारत के लिए निशानेबाजी में 15वां पदक है.
भारतीय निशानेबाज पलक गुलिया, ईशा सिंह और दिव्या टीएस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है. गोल्ड चीन को मिला जिसने खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा. ईशा और पलक ने व्यक्तिगत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
भारत के लिए दिन का पहला पदक आ गया है. यह सिल्वर मेडल है. ईशा, दिव्या और पलक की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग) में रजत पदक जीता. एशियाड के इस सीजन में में अब तक 14वां निशानेबाजी में पदक है.
एशियन गेम्स में आज (29 सितंबर) छठा दिन है, मेडल तालिका में सबसे आगे चीन है. भारत 6 स्वर्ण समेत कुल 25 पदक जीतकर पांचवे नंबर पर है.
1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): सिल्वर
13: इबाद अली सेलिंग (RS:X): कांस्य
14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड
17: सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
20: विष्णु सर्वनन, सेलिंंग (ILCA7): ILCA7
21: ईशा सिंंह, 25 मीटर पिस्टल शूटिंंग (महिला वर्ग): सिल्वर
22: अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): सिल्वर
28 सितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रार: सांडा कैटगरी): सिल्वर
24: 10 मीटर एयर पिस्टल (अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल) : गोल्ड
25: अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज
29 सितंबर 2023 को एशियन गेम्स में होने वाले इवेंट्स की पूरी लिस्ट
1. एक्वेटिक -तैराकी
नीना वेंकटेश - 50 मीटर बटरफ्लाई (हीट 2) - 07:30
वृत्ति अग्रवाल - 800 मीटर फ्रीस्टाइल - स्लो डिवीज़न हीट 2 - 08:04
अद्वैत पेज और श्रीहरि नटराज - 200 मीटर बैकस्ट्रोक - हीट 1 और 3 - 08:18
आर्यन नेहरा - एम 400 मीटर फ्रीस्टाइल - हीट 4 - 08:32
सुनील गौड़ा और साजन प्रकाश - एम 200 मीटर बटरफ्लाई - हीट 2 और 3 - 09:00
महिला टीम - 4 x 100 मीटर मेडले रिले - हीट 1 - 09:13
नीना वेंकटेश - 50 मीटर बटरफ्लाई - फाइनल (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 17:00
वृत्ति अग्रवाल - 800 मीटर फ्रीस्टाइल - फाइनल (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 17:12
अद्वैत पेज और श्रीहरि नटराज - 200 मीटर बैकस्ट्रोक - फाइनल (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 17:26
आर्यन नेहरा - 400 मीटर फ्रीस्टाइल - फाइनल (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 17:43
सुनील गौड़ा और साजन प्रकाश - 200 मीटर बटरफ्लाई - फाइनल (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 18:10
महिला टीम - 4 x 100 मीटर मेडले रिले - फाइनल (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 18:26
2. एथलेटिक्स
संदीप कुमार और विकास सिंह - 20 किमी रेस वॉक - फाइनल - 04:30
प्रियंका - 20 किमी रेस वॉक - फाइनल - 04:40
ऐश्वर्या मिश्रा/हिमांशी मलिक - 400 मीटर - हीट 1 और 3 - 16:30
तान्या चौधरी और रचना कुमारी - हैमर थ्रो - फाइनल - 16:40
मुहम्मद अनस याहिया/मुहम्मद अजमल - 400 मीटर - हीट 1 और 2 - 16:55
किरण बलियान/मनप्रीत कौर - शॉट पुट - फाइनल - 18:15
3. बास्केटबॉल
पुरुष टीम बनाम चीन - 3X3 - राउंड रॉबिन पूल सी - 17:20
महिला टीम बनाम मंगोलिया - 5X5 - प्रारंभिक दौर - ग्रुप ए - 17:30
4. बैडमिंटन
महिला टीम बनाम थाईलैंड - क्वार्टर फाइनल - सुबह 06:30 बजे
पुरुष टीम बनाम नेपाल - क्वार्टर फाइनल - 14:30
5. बॉक्सिंग
परवीन बनाम ज़िचुन जू (सीएचएन) - 57 किग्रा - राउंड ऑफ़ 16 - 12:00
लक्ष्य चाहर बनाम बेकझिगिट उलू ओमुरबेक (केजीजेड) - 80 किग्रा - राउंड ऑफ 16 - 13:45
निकहत जरीन बनाम नासर एच (जेओआर) - डब्ल्यू 50 किग्रा - क्वार्टर फाइनल - 16:45
6. ब्रिज
जग्गी शिवदासानी, संदीप ठकराल, राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, राजू तोलानी, अजय खरे - पुरुष टीम राउंड रॉबिन- क्वालिफिकेशन राउंड 9-11 - 06:30
किरण नादर, बी सत्यनारायण, हिमानी खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल, मैरिएन करमरकर, संदीप करमरकर - मिश्रित टीम - क्वालिफिकेशन राउंड 9-11 - 06:30
आशा शर्मा, पूजा बत्रा, भारती डे, अलका क्षीरसागर, कल्पना गुर्जर, विद्या पटेल - महिला टीम राउंड रॉबिन - महिला टीम राउंड रॉबिन - क्वालिफिकेशन राउंड 6-7 - 11:00
7. साइकिलिंग - ट्रैक
डेविड बेकहम - पुरुष केरिन - पहला राउंड - हीट 2 - 12:06
एसो अल्बेन - पुरुष केरिन - पहला राउंड - हीट 3 - 12:12
एसो अल्बेन और डेविड बेकहम - पुरुष केरिन - सेमी फ़ाइनल (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 15:39
नीरज कुमार और हर्षवीर सिंह - पुरुष मेडिसन - फाइनल - 16:15
एसो अल्बेन और डेविड बेकहम - पुरुष केरिन - फाइनल (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 17:24
8. शतरंज
पुरुष टीम - राउंड 1 - 12:30
महिला टीम - राउंड 1 - 12:30
9. ईस्पोर्ट्स
भारत बनाम किर्गिस्तान - DOTA 2 - ग्रुप ए - 11:30
भारत बनाम फिलीपींस - DOTA 2 - ग्रुप ए - 12:30
10. गोल्फ
पी शरथ उर्स, ए प्रशांत, ए अशोक - महिला व्यक्तिगत और टीम - राउंड 2 - 04:30
अनिर्बान लाहिड़ी, एस.एस.पी चौरसिया, केएच जोशी, एस शर्मा - पुरुष व्यक्तिगत और टीम - राउंड 2 - 04:30
11. हैंडबॉल
महिला टीम बनाम चीन - प्रारंभिक दौर - ग्रुप बी - 15:30
12. हॉकी
महिला टीम बनाम मलेशिया - प्रारंभिक महिला पूल ए - 16:00
13. शूटिंग
दिव्या टी एस, ईशा सिंह, पलक - 10 मीटर एयर पिस्टल - व्यक्तिगत और टीम - क्ववालिफिकेशन और फाइनल - 06:30
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश कुसाले, अखिल श्योराण - एम 50 मीटर राइफल 3पी - व्यक्तिगत और टीम - क्ववालिफिकेशन और फाइनल - 06:30
दिव्या टी एस, ईशा सिंह, पलक - 10 मीटर एयर पिस्टल - व्यक्तिगत - फाइनल (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 09:00
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश कुसाले, अखिल श्योराण - एम 50 मीटर राइफल 3पी - व्यक्तिगत - फाइनल (यदि क्ववालिफाई करते हैं - 11:30
14. स्क्वैश
महिला टीम बनाम हांगकांग - सेमी फाइनल - 08:30
पुरुष टीम बनाम मलेशिया - सेमी फाइनल- 16:00
15. टेबल टेनिस
मनिका बत्रा बनाम सावेटाबुत (थाईलैंड) - महिला एकल - राउंड 16 - 08:15
मानुष और मानव बनाम पैंग और क्यूक (सिंगापुर) - पुरुष युगल - राउंड 16 - 09:00
साथियान और शरथ बनाम फैन और वांग (चीन) - पुरुष युगल - राउंड 16 - 09:35
श्रीजा अकुला और दीया चियाताले बनाम मिवा और किहारा (जापान) - महिला युगल - राउंड 16 - 13:30
अयहिका और सुतीर्था बनाम सवेटाबुट और औएविरियायोथिन (थाईलैंड) - महिला युगल - राउंड 16 - 14:05
साथियान बनाम वांग चू चिन (चीन) - पुरुष एकल - राउंड 16 - 14:40
शरथ कमल बनाम चुनाग चिन युआन (चीनी ताइपे) - पुरुष एकल - राउंड 16 - 15:25
16. टेनिस
रामकुमार रामनाथन/साकेत माइनेनी बनाम जेसन जंग/यू-हसिउ सू (चीनी ताइपे) - फाइनल - पुरुष युगल - 07:30
रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले बनाम यू-हसिउ सू और हाओ-चिंग चान (चीनी ताइपे) - सेमी फाइनल - मिश्रित युगल - 12:00
भारत एशियन गेम्स में आज शूटिंंग, एथलेटिक्स और टेनिस में मेडल्स जीत सकता है.
29 सितंबर एशियन गेम्स की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है.