Ukraine-Russia War: रूस ने काफी पहले की थी यूक्रेन पर हमले की तैयारी! चीन ने इस वजह से पुतिन को रोके रखा

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस युद्ध के बार में चीन को बहुत पहले से ही जानकारी थी. उसने रूस को रोककर रखा हुआ था...

Advertisement
Xi jinping and Vladimir Putin (Twitter) Xi jinping and Vladimir Putin (Twitter)

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST
  • विंटर ओलंपिक 4 से 20 फरवरी के बीच हुए
  • रूस ने 4 दिन बाद यूक्रेन पर हमला किया

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, रूस ने काफी पहले से ही यूक्रेन पर हमले की तैयारी कर ली थी. यह बात हमले के बाद सभी को पता चली, लेकिन चीन यह बात इस साल के शुरुआत से ही जानता था. उसने रूस को रोककर रखा हुआ था. 

यह खुलासा न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने किया है. NYT ने अपनी रिपोर्ट्स में राष्ट्रपति जो बाइडन ऑफिस और यूरोपियन ऑफिशियल के हवाला दिया है. इन दोनों ने भी एक वेस्टर्न इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर यह दावा किया था.

Advertisement

चीनी सीनियर अधिकारी को प्लान के बारे में जानकारी थी

NYT के मुताबिक, इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के एक सीनियर अधिकारी को रूस के प्लान के बारे में कुछ हद तक जानकारी थी. इसी मामले से जुड़े एक सूत्र ने राइटर्स को यह बताया था कि हमले की जानकारी मिलने के बाद चीन ने रूस से आग्रह किया था कि वह यूक्रेन पर हमले के लिए विंटर ओलंपिक तक रुक जाए. सूत्र ने मामले में पूरी जानकारी देने से भी इनकार कर दिया साथ ही अपनी पहचान छिपाने के लिए भी कहा, क्योंकि यह मामला बेहद ही संवेदनशील है.

हालांकि वॉशिंगटन में चाइनिज एम्बेसी के प्रवक्ता लुई पेन्ग्यु ने इन आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि इन रिपोर्ट्स का कोई आधार नहीं है. यह सिर्फ चीन के चरित्र पर दाग लगाने के लिए है. बता दें कि इस साल विंटर ओलंपिक 4 से 20 फरवरी के बीच चीन के बीजिंग में हुए थे.

Advertisement

विंटर ओलंपिक के चार दिन बाद यूक्रेन पर की थी चढ़ाई

वैसे भी देखा जाए तो पश्चिमी देशों के नेताओं की धमकी के एक हफ्ते बाद ही रूस ने यूक्रेन पर चढ़ाई कर दी थी. रूस ने यह घुसपैठ 24 फरवरी को शुरू की थी. इससे 4 दिन पहले ही विंटर ओलंपिक की समाप्ति हुई थी. रूस ने यूक्रेन में उत्तर, पूर्व और दक्षिणी एरिया से एंट्री की थी. NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और रूस के बीच आदान-प्रदान की जाने वाली खुफिया जानकारी की रिपोर्ट एक पश्चिमी इंटेलिजेंस सर्विस के द्वारा कलेक्ट की जाती है. इसकी समीक्षा विश्वसनीय होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement