रोनाल्डो के बाद अब इस फुटबॉलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हटाई बीयर की बॉटल, वीडियो वायरल

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका कोला की बोतल हटाकर सभी को हैरान कर दिया था. रोनाल्डो के इस कदम से कोका कोला कंपनी को शेयर मार्केट में काफी नुकसान हुआ. रोनाल्डो की राह पर एक और फुटबॉलर चल पड़ा है.  

Advertisement
Paul Pogba Paul Pogba

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने टेबल से हटाई बीयर की बॉटल
  • जर्मनी के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे पोग्बा

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका कोला की बोतल हटाकर सभी को हैरान कर दिया था. रोनाल्डो के इस कदम से कोका कोला कंपनी को शेयर मार्केट में काफी नुकसान हुआ. रोनाल्डो की राह पर एक और फुटबॉलर चल पड़ा है.  

फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले टेबल पर रखी Heineken बीयर की बॉटल को हटा दिया. पोग्बा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल, जर्मनी के खिलाफ मैच के बाद पॉल पोग्बा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने सामने बीयर की बॉटल पाई, जिसे तत्काल हटा दिया. बता दें कि UEFA Euro की कोको कोला की ही तरह Heineken ऑफिशल स्पॉन्सर है. 

रोनाल्डो ने क्या किया था 

बता दें कि इस वक्त यूरो कप खेला जा रहा है. पुर्तगॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. रोनाल्डो जब प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली टेबल पर आए और वहां पर माइक के पास दो कोका कोला की बोतल और एक पानी की बोतल रखी थी. रोनाल्डो ने वहां रखी दोनों कोका कोला की बोतल को हटा दिया और पानी की बोतल उठाकर कहा कि ‘Drink Water’.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यूरो 2020 के अधिकारिक प्रायोजकों में से एक कोका-कोला के शेयर की कीमत इसके तुरंत बाद 56.10 डॉलर से 55.22 डॉलर घट गई. कोका-कोला का बाजार मूल्यांकन भी 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गया, जिसमें उसे चार अरब डॉलर का झटका लगा.  

Advertisement

इस विवाद के बाद कोका कोला ने बयान दिया कि खिलाड़ियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस या मैच के दौरान हर तरह की ड्रिंक दी जाती है, अब ये उनपर निर्भर करता है कि वो क्या लेना पसंद करते हैं, ये हर किसी की च्वाइस है.  

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement