टेस्ट मैच के स्पेशलिस्ट... पर IPL 2023 में मचा दिया है कहर, इन 5 खिलाड़ियों की कहानी

Test Cricket Specialist in IPL 2023: आईपीएल 2023 के इस सीजन में 'टेस्ट स्पेशलिस्ट' माने जाने वाले कई खिलाड़ियों का जलवा दिखा है. इन ख‍िलाड़‍ियों ने आईपीएल में अपने परफॉरमेंस से केवल टेस्ट खिलाड़ी वाले टैग को मिटाकर रख दिया है. इस लिस्ट में अंजिक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, आर अश्विन जैसे भारतीय ख‍िलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें केवल टेस्ट क्रिकेट का ही महारथी माना जाता है.

Advertisement
रहाणे, ईशांत और कॉन्वे (@IPL) रहाणे, ईशांत और कॉन्वे (@IPL)

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में कई टेस्ट ख‍िलाड़‍ियों ने उस मिथक को तोड़कर रख दिया है कि वह केवल एक ही फॉर्मेट खेल सकते हैं. चाहें बात बल्ले से प्रदर्शन की हो या गेंद से कमाल करने की, कई टेस्ट स्पेशलिस्ट इस आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स के अंज‍िक्य रहाणे अपने बल्ले से इस आईपीएल में आग उगल रहे हैं. वहीं रहाणे के ही टीममेट डेवोन कॉन्वे इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे मजबूत ख‍िलाड़ी बनकर उभरे हैं. इसी तरह राजस्थान रॉयल्स के आर अश्विन भी गेंद से कमाल तो कर ही रहे हैं, वहीं उनके बल्ले से भी रन निकले हैं. 

Advertisement

इन ख‍िलाड़ियों के बीच एक बात ही कॉमन है कि इन सभी को टेस्ट स्पेशलिस्ट का तमगा मिला हुआ है. पर, इन सभी ने अपने प्रदर्शन से ये साबित कर दिया है कि मौका मिलने पर 'टेस्ट स्पेशलिस्ट' टी-20 क्रिकेट का मौसम बदल सकते हैं. 

आपको इस आईपीएल सीजन के ऐसे ही 5 ख‍िलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टेस्ट क्रिकेट के तो महारथी माने जाते हैं, पर टी-20 फॉर्मेट में भी  उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है. 

1: अंजिक्य रहाणे: अलग ही रंग में दिखे हैं इस बार 

अंजिक्य रहाणे इस आईपीएल में 'मिडास टच' में दिख रहे हैं. टेस्ट स्पेशलिस्ट माने जाने वाले और टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी करने वाले रहाणे इस आईपीएल में बदले-बदले दिख रहे हैं. रहाणे आईपीएल में अब तक कई धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं. इस बात का उन्हें इनाम भी मिला और WTC Final के लिए  उनका टीम में सेलेक्शन हुआ है.

Advertisement

रहाणे ने इस आईपीएल के 7 मैचों में 224 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 189.83 का है, जो उनके आईपीएल के ओवरऑल स्ट्राइक रेट 123.01 से बहुत ज्यादा है. रहाणे के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 82 टेस्ट में 38.52 के एवरेज से 4931 रन बनाए हैं. 

2: ईशांत शर्मा: IPL का इनाम क्या WTC में मिलेगा? 

टेस्ट स्पेशल‍िस्ट माने जाने वाले ईशांत शर्मा 20 अप्रैल 2023 को दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केकेआर के ख‍िलाफ खेलने उतरे. इस तरह उनकी आईपीएल में 717 दिनों के बाद वापसी हुई. ईशांत इस मैच से पहले आख‍िरी बार आईपीएल में 2 अप्रैल 2021 को नजर आए थे, तब वह पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ खेले थे. ईशांत की वापसी का ही कमाल था कि दिल्ली ने IPL 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की. मैच में ईशांत ने  4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. 

वहीं 2 मई 2023 को खेले गए मैच में भी ईशांत का कमाल दिखा, उन्हें गुजरात के ख‍िलाफ कप्तान डेविड वॉर्नर ने लास्ट ओवर दिया. गुजरात को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और बैटिंग पर हार्दिक पंड्या-राहुल तेवत‍िया थे. ईशांत ने केवल 6 रन दिए और इस तरह दिल्ली को 5 रन से जीत दिला दी. उन्होंने राहुल तेवत‍िया को पेवेलियन भी भेजा. 

Advertisement

ईशांत ने इस आईपीएल में  4 मैच खेले हैं, इसमें उनको 6 विकेट मिले हैं. इस दौरान ईशांत का इकोनॉमी रेट 6.50 का रहा है. खास बात यह है कि ईशांत की मौजूदगी में दिल्ली को 4 में से तीन मैचों में व‍िजय मिली है. 

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जयदेव उनादकट WTC Final से पहले इंजर्ड हो गए हैं, तो क्या ईशांत शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है? क्योंकि आईपीएल में ईशांत रंग में दिख रहे हैं. ईशांत के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट झटके हैं. 

3: शमी बन गए गुजरात टीम के सबसे बड़े हथ‍ियार 

गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए मोहम्मद शमी आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं. शमी भी टेस्ट स्पेशल‍िस्ट माने जाते हैं. पर, उन्होंने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में खुद को साबित किया है. शमी ने इस आईपीएल के 9 मैचों में 17 विकेट लिए हैं, शमी का इकोनॉमी रेट 7.06 का है. वह फ‍िलहाल पर्पल कैप होल्डर हैं. शमी ने 63 टेस्ट मैचों 225 झटके है. 

4: अश्व‍िन कर रहे राजस्थान के लिए डबल धमाल
 
वैसे तो आर अश्विन 2022 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उनको कभी भी विशेषज्ञों ने टी-20 का क्रिकेटर नहीं माना. आर अश्विन भी इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्ले और गेंद दोनों से ही डबल धमाका कर रहे हैं. अश्व‍िन का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 144.44 का है. उन्होंने 12 अप्रैल को 30 रन की एक मैच जिताऊ पारी CSK के ख‍िलाफ खेली. वहीं वो 9 मैचों में 13 विकेट झटक चुके हैं. अश्विन के टेस्ट में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 92 टेस्ट में 3129 रन बनाए हैं और 474 विकेट अपने नाम किए हैं. 

Advertisement

5 : कैमरन ग्रीन का है तूफानी स्ट्राइक रेट 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन ग्रीन भी टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर ज्यादा पॉपुलर हैं. वह इस बार मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और एक अलग ही नजीर पेश कर रहे हैं. ग्रीन ने मुंबई के लिए 8 मैच खेले हैं और 48.60 के एवरेज से 243 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.83 का है. ग्रीन ने 8 IPL मैचों में 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं. ग्रीन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 20 मैचों में 37.64 के एवरेज से 941 रन बनाए हैं. 

6: माही के डायरेक्शन में कॉन्वे बने कमाल के ओपनर 

CSK के लिए इस आईपीएल में सबसे बड़े पॉजिटिव फैक्टर बनकर डेवोन कॉन्वे उभरे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे ओपन‍िंग करवाई और कॉन्वे ने इस पोजीशन पर अपना दमखम भी द‍िखाया. कॉन्वे ने 9 IPL मैचों में 144.25 के स्ट्राइक रेट और 59.14 के एवरेज से 414 रन बनाए हैं. कॉन्वे न्यूजीलैंड की टीम से खेलते हैं. उन्होंने अब तक 16 टेस्ट खेले हैं. इनमें उन्होंने 50.10 के एवरेज से 1403 रन बनाए हैं. 

नोट: ये आंकड़े 3 मई तक के हैं. इसमें 4 मई को खेले गए CSK vs LSG और MI vs PBKS मैच के आंकड़े शामिल नहीं हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement