Mohsin Khan IPL: जिस आईपीएल टीम से सीखी क्रिकेट की ABCD, उसी को 1 ओवर में निपटाने वाले मोहस‍िन खान की कहानी

Mohsin Khan IPL Biography: लखनऊ सुपरजायंट्स के मोहस‍िन खान ने मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ दिलेरी से गेंदबाजी की. यह उनकी गेंदबाजी की ताकत थी कि जिस वजह से लखनऊ ने मुंबई के जबड़े से मैच छीन लिया. मोहस‍िन UP के संभल से ताल्लुक रखते हैं, वहीं उन्होंने मुंबई इंडियंस के कैम्प में रहकर क्रिकेट की तमाम बारीकियां सीखी हैं.

Advertisement
मोहस‍िन खान ने मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ लास्ट ओवर में जोरदार गेंदबाजी की (PTI) मोहस‍िन खान ने मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ लास्ट ओवर में जोरदार गेंदबाजी की (PTI)

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

Who is Mohsin Khan IPL: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मोहस‍िन खान ने जिस अंडर-प्रेशर में मुंबई इंडियंस (MI) के ख‍िलाफ गेंदबाजी की, उसने यह बात तो साबित कर दी कि वो बड़े मैचों के ख‍िलाड़ी हैं. ये हम नहीं बल्कि उनका आईपीएल 2022 सीजन का रिकॉर्ड कह रहा है. मोहस‍िन खान ने मुंबई के ख‍िलाफ जिस तरह आख‍िरी ओवर में यॉर्कर्स और स्लोअर्स का मिक्सअप किया, उसके सामने टिम डेविड और कैमरन ग्रीन की दाल नहीं गल पाई. नतीजतन मोहस‍िन ने 11 रन डिफेंड कर लिए और मुंबई को 5 रनों से श‍िकस्त झेलनी पड़ी. 

Advertisement

मोहस‍िन मुंबई के ख‍िलाफ मैच में महंगे जरूर रहे. उन्होंने शुरुआती दो ओवर्स में 21 रन पिटवा दिए. लेकिन, इस दौरान उन्होंने नेहाल वढेरा का विकेट झटक लिया. आख‍िरी ओवर में मोहस‍िन ने ऐसी यॉर्कर्स और स्लोअर फेंकी कि टिम डेविड और कैमरन ग्रीन भी कुछ नहीं कर पाए. मोहस‍िन ने आख‍िरी ओवर में 5 रन दिए, इस वजह से लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. 

मोहस‍िन खान का जन्म उत्तर प्रदेश के संभल शहर 15 जुलाई 1998 को हुआ. वह यूपी अंडर-16,  यूपी अंडर-19 और यूपी की रणजी टीम से खेल चुके हैं. मोहस‍िन ने यूपी के लिए रणजी क्रिकेट में डेब्यू मध्य प्रदेश के ख‍िलाफ जनवरी 2020 में किया था. यह उनका अब तक एकमात्र रणजी मैच है. इस मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके. 

Advertisement

वहीं लिस्ट ए (50 ओवर मैच) में डेब्यू 7 फरवरी 2018 को महाराष्ट्र के ख‍िलाफ बिलासपुर में किया था. वह 17 लिस्ट ए मैचों में 26 विकेट झटक चुके हैं. वहीं 38 टी-20 में 49 विकेट लिए हैं. 

LSG के मोहस‍िन खान IPL 2023 के शुरुआती मैचों में फिट नहीं थे. वहीं मुंबई के ख‍िलाफ मैच भी उनका आईपीएल सीजन में दूसरा ही गेम था. गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ अहमदाबाद में खेले गए कमबैक मैच में उन्होंने 3 ओवर्स में 42 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था. 

मोहस‍िन खान का IPL 2022 में प्रदर्शन शानदार रहा (@IPL)

ऐसे आया मोहस‍िन की जिंदगी में यूटर्न 

मोहस‍िन खान की जिंदगी में सबसे बड़ा यूटर्न तब आया तब उन्हें 2018 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. उन्होंने मुंबई के कैम्प में ही रहकर क्रिकेट की कई बारीकियां सीखीं. हालांकि, उन्हें मुंबई की टीम से कभी भी खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें पहला आईपीएल मैच खेलने के लिए 4 वर्षों का इंतजार करना पड़ा. आईपीएल 2022 में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में खरीदा था. मोहस‍िन ने इस कीमत को साब‍ित भी किया और कात‍िलाना गेंदबाजी की. 

आईपीएल के पिछले सीजन में मोहस‍िन पूरे रंग में थे और उन्होंने 9 मैचों में 5.97 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए. 1 मई 2022 को उन्होंने दिल्ली के ख‍िलाफ चार विकेट लिए. नतीजतन वह इस मैच में  'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. इस आईपीएल के बाद उनके कंधे की इंजरी हो गई, फिर वह लंबे अर्से के लिए क्रिकेट से दूर हो गए. करीब एक साल तक वह प्रत‍िस्पर्धात्मक क्रिकेट से दूर रहे. 

Advertisement

मुंबई के ख‍िलाफ मैच खत्म होने के बाद मोहस‍िन खान ने कहा- मेरे लिए पिछले 12 महीने बहुत कठ‍िन रहे. मैं एक साल बाद मैच खेल रहा था, बीच में मैं इंजर्ड हो गया, आज (मुंबई के ख‍िलाफ) जैसे मैंने गेंदबाजी की, ऐसा लगा कि यह पहले की तरह थी. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. 

पिता ICU में थे, जीत के बाद हुए भावुक मोहस‍िन 

मोहस‍िन ने मैच के बाद बेहद इमोशनल स्पीच दिया. उन्होंने कहा कि 16 मई को हुए मैच से पहले तक हॉस्प‍िटल के ICU में भर्ती थे. मोहस‍िन ने कहा- मेरे पिता पिछले 10 दिनों से आईसीयू में थे और मैं उनके लिए खेल रहा था. वह 15 मई को ही डिस्चार्च हुए. वह जरूर टीवी पर मैच देख रहे होंगे. मैं केवल उनके लिए खेल रहा था. वह मेरे प्रदर्शन से जरूर खुश होंगे. 

ऐसा रहा मोहस‍िन का लास्ट ओवर 

पहली गेंद: कैमरन ग्रीन कोई रन नहीं बना सके 
दूसरी गेंद: कैमरन ग्रीन ने 1 रन बनाया 
तीसरी गेंद: टिम डेविड ने 1 रन बनाया 
चौथी गेंद: कैमरन ग्रीन कोई रन नहीं बना सके 
पांचवीं गेंद: कैमरन ग्रीन ने 1 रन बनाया 
छठी गेंद: टिम डेविड ने 2 रन बनाए

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement