IPL 2023, GT vs DC Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. मंगलवार (2 मई) को खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) को 5 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में पूरी बाजी ही पलट दी.
मैच में गुजरात टीम के सामने 131 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में ये टीम 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 53 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली, मगर वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. राहुल तेवतिया ने आखिर में 7 गेंदों पर 20 रन बनाए. जबकि अभिनव मनोहर ने 26 रन बनाए.
ईशांत ने आखिरी ओवर में पलटी बाजी
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में छोटा स्कोर बचाने के लिए शानदार गेंदबाजी की. खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट झटके. आखिरी ओवर में जब गुजरात को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी, तब ईशांत ने धारदार गेंदबाजी की और 1 विकेट लेकर सिर्फ 6 रन ही दिए. इस तरह ईशांत ने पूरा मैच ही पलट दिया.
दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला
दिल्ली टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था. उसने अब तक अपने 9 में से सिर्फ 3 ही मैच जीते हैं. वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है. यदि दिल्ली को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो उसे अब अपने बाकी बचे सभी 5 मैच भी जीतने होंगे.
गुजरात टीम टॉप पर काबिज है
दूसरी ओर डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टीम ने अपने 9 में से 6 मैच जीते हैं. यह टीम 12 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. बता दें कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम का यह दूसरा ही सीजन है. उसने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था.
गुजरात की पारी के अपडेट्स
पहला विकेट: ऋद्धिमान साहा - 0(6) रन - (0/1, 0.6 ओवर)
दूसरा विकेट: शुभमन गिल - 6(7) रन - (18/2, 3.1 ओवर)
तीसरा विकेट: विजय शंकर - 6(9) रन - (26/3, 4.6 ओवर)
चौथा विकेट: डेविड मिलर - 0(3) रन - (32/4, 6.4 ओवर)
पांचवां विकेट: अभिनव मनोहर - 26(33) रन - (94/5, 17.1 ओवर)
छठा विकेट: राहुल तेवतिया - 20(7) रन - (122/6, 19.4 ओवर)
बैटिंग में दिल्ली के हीरो रहे अमन हकीम
यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. फिर दिल्ली टीम 8 विकेट गंवाकर 130 रन बनाए. टीम के लिए अमन हकीम खान ने मुश्किल वक्त में 44 गेंदों पर ताबड़तोड़ 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके जमाए. इसके अलावा रिपल पटेल ने 23 रन बनाए. गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 4 और मोहित शर्मा ने 2 विकेट लिए.
दिल्ली की पारी के अपडेट्स
पहला विकेट: फिल सॉल्ट - 0(1) रन - (0/1, 0.1 ओवर)
दूसरा विकेट: डेविड वॉर्नर - 2(2) रन - (6/2, 1.1 ओवर)
तीसरा विकेट: रिली रोशौ - 8(6) रन - (16/3, 2.5 ओवर)
चौथा विकेट: मनीष पांडे - 1(4) रन - (22/4, 4.1 ओवर)
पांचवां विकेट: प्रियम गर्ग - 10(14) रन - (23/5, 4.6 ओवर)
छठा विकेट: अक्षर पटेल - 27(30) रन - (73/6, 13.6 ओवर)
दिल्ली ने पहली बार गुजरात को हराया
दिल्ली और गुजरात के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर थी. दोनों के बीच पहला मुकाबला 4 अप्रैल को हुआ था. उस मैच में गुजरात ने ही दिल्ली को 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ओवरऑल दोनों के बीच यह तीसरा मैच है. पिछले दोनों मैचों में गुजरात ने ही बाजी मारी है. दिल्ली ने पहली बार गुजरात को हराया है.
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल और मोहित शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिली रोशौ, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया और ईशांत शर्मा.
aajtak.in