CSK vs GT Live Scores: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 179 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. गुजरात की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 63 रनों की शानदार पारी खेली. सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बैटिंग करते हुए 92 रनों की पारी खेली थी. चेन्नई-गुजरात के बीच इस शुरुआती मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया जैसे स्टार्स ने धांसू परफॉर्मेंस दिया.
गुजरात टाइटन्स ने सीएसके को पांच विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है. 179 रनों के टारगेट को गुजरात ने चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. आखिरी तीन ओवर में तीस रन बनाने थे, ऐसे में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ चुका था.राहुल तेवतिया और राशिद खान ने शानदार खेल दिखाकर चेन्नई से बाजी छीन ली. तेवतिया ने 15 और राशिद ने 10 रनों की नाबाद पारियां खेली. शुभमन गिल ने गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. वहीं विजय शंकर ने 27 और ऋद्धिमान साहा ने 25 रनों की पारी खेली. सीएसके की ओर से राजवर्धन हैंगरगेकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
सीएसके को पांचवीं सफलता मिल गई हैं. राजवर्धन हैंगरगेकर ने विजय शंकर का विकेट लिया है. राजवर्धन की इस मुकाबले में यह तीसरी सफलता रही. अब गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 10 गेंदों पर 19 रन बनाने हैं. राहुल तेवतिया और राशिद खान क्रीज पर हैं.
सीएसके को चौथी सफलता मिल गई है. 'इम्पैक्ट प्लेयर' तुषार देशपांडे ने शुभमन गिल का विकेट लिया है. गिल ने 36 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शमािल रहे. गिल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ऋतुराज गायकवाड़ को कैच दे बैठे. 15.2 ओवर में गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 140 रन है.
गुजरात टाइटन्स को तीसरा झटका लग चुका है. हार्दिक पंड्या को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया है. हार्दिक ने सिर्फ 8 रन बनाए. 12.3 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 111 रन है. शुभमन गिल 51 और विजय शंकर 0 रन पर खेल रहे हैं.
शुभमन गिल ने महज 30 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. इस दौरान गिल ने पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं. 12 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर दो विकेट पर 111 रन है. गिल 51 और हार्दिक पंड्या 8 रन पर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स को दूसरा झटका लग चुका है. राजवर्धन हैंगरगेकर ने साई सुदर्शन को आउट कर दिया है. सुदर्शन ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे. 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 93 रन है. शुभमन गिल 38 और हार्दिक पंड्या तीन रन पर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स का स्कोर 8 ओवर के बाद एक विकेट पर 82 रन है. ओपनर शुभमन गिल 33 और साई सुदर्शन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए अब 97 रनों की जरूरत है.
चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता मिल गई है. राजवर्धन हैंगरगेकर ने ऋद्धिमान साहा को आउट कर दिया. साहा ने दो छक्के और दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए. 3.5 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 37 रन है. शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर हैं. सुदर्शन को बतौर इम्पैर्ट प्लेयर केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल किया गया है.
गुजरात टाइटन्स की पारी में तीन ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन है. ऋद्धिमान साहा 20 और शुभमन गिल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 179 रनों का टारगेट दिया है. सीएसके ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 178 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 9 छक्के और चार चौकों की मदद से 92 रन बनाए. इसके अलावा मोईन अली ने 23 और शिवम दुबे ने 19 रन बनाए. कप्तान धोनी ने भी एक छक्का और एक चौका उड़ाते हुए नाबाद 14 रन बनाए.
शिवम दुबे का विकेट गिर चुका है. शिवम दुबे 19 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए हैं. दुबे ने 18 रनों की पारी में एक छक्का लगाया. 18.4 ओवर में सात विकेट पर 164 रन है.
ऋतुराज गायकवाड़ शतक से चूक गए हैं. ऋतुराज को अल्जारी जोसेफ ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. ऋतुराज ने 50 गेंदों की पारी में 9 छक्के और चार चौके लगाए. गायकवाड़ के बाद उसी ओवर में अल्जारी जोसेफ ने रवींद्र जडेजा (1 रन) को भी आउट कर दिया. 17.5 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर छह विकेट पर 154 रन है.
16.2 ओवर्स का खेल हो चुका है. सीएसके का स्कोर चार विकेट पर 148 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 90 और शिवम दुबे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज ने अपनी शानदार पारी में अबतक 9 छक्के और चार चौके लगाए हैं,
चेन्नई सुपरकिंग्स को चौथा झटका लगा है. अंबति रायडू पवेलियन लौट गए हैं. रायडू को जोशुआ लिटिल ने बोल्ड कर दिया. रायडू ने 12 रनों की पारी खेली. 12.5 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर चार विकेट पर 121 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 76 और शिवम दुबे 0 रन पर खेल रहे हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ऋतुराज ने सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. 9 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर तीन विकेट पर 90 रन है.
चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरा झटका लगा है. बेन स्टोक्स को राशिद खान ने ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया. स्टोक्स महज सात रन बना पाए. 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर दो विकेट पर 72 रन है.
मोईन अली का विकेट गिर गया है. मोईन अली को राशिद खान ने ऋद्धिमान साहा के हाथों आउट कराया. मोईन अली ने 23 रन बनाए. 6 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर दो विकेट पर 51 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 24 और बेन स्टोक्स एक रन पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिर चुका है. मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉन्वे को बोल्ड कर दिया. कॉन्वे ने एक रन बनाए. 2.3 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर एक विकेट पर 14 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली 0 रन पर खेल रहे हैं.
सीएसके की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर उतरे हैं. गुजरात टाइटन्स की ओर से पहला ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका जिसमें दो रन आए.
CSK- अजिंक्य रहाणे, देशपांडे, एस. सेनापति, शेख रशीद और निशांत सिंधु.
गुजरात- साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनोव मनोहर और केएस भरत.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, आर. तेवतिया, राशिद खान, मो. शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबति रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर.
हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबादी करने का फैसला किया है. हार्दिक ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यहां खेलना हमेशा अच्छा होता है. नई शुरुआत, नया सीजन. देश में लगभग सभी को उनसे (धोनी) प्रेरणा मिली है.' धोनी ने कहा कि उनकी टीम में चार विदेशी प्लेयर्स- मोईन अली, बेन स्टोक्स, मिचेल सेंटनर और कॉन्वे खेल रहे हैं. वहीं सीएसके की ओर से राजवर्धन हैंगरगेकर को डेब्यू करने का मौक मिला है.
ओपनिंग सेरेमनी के चलते टॉस में थोड़ी देरी हुई है और अब यह शाम 7 बजकर दस मिनट पर होगा.
अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया के शानदार परफॉर्मेंस के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईपीएल चेयरमैन अरुण मंच पर उपस्थित हुए. फिर आज के मैच के दोनों कप्तानों हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी स्पेशल बग्गी में सवार होकर मैदान पर आए.
अरिजीत सिंह के बाद रश्मिका मंदान और तमन्ना भाटिया अपना परफॉर्मेंस दे रही हैं. तमन्ना भाटिया ने तो स्टेज पर उतरते ही अपने सिजलिंग मूव्स से फैन्स का दिल जीत लिया है. रश्मिका ने मूवी 'पुष्पा' के एक लोकप्रिय गीत के साथ अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की. इसके बाद रश्मिका ने ऑस्कर मूवी सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया.
अरिजीत सिंह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर गायक हैं. अरिजीत सिंह छह फिल्मफेयर और एक नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. साल 2013 में अरिजीत सिंह को 'तुम ही हो' और 'चाहूं मैं या ना' से पहली बार पहचान मिली.
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है. गायक अरिजीत अपना परफॉर्मेंस दे रहे हैं. अरिजीत सिंह के गाने 'ऐ वतन मेर वतन आबाद रहे तू....' पर पूरा स्टेडियम झूम उठा है. इसके बाद अरिजीत सिंह के 'केसरिया' और 'चन्ना मेरेया' सॉन्ग से भी पूरा स्टेडियम गूंज उठा है. खास बात यह है कि उद्घाटन समारोह को होस्ट भारतीय अभिनेत्री मंदिरा बेदी कर रही हैं.
ओपनिंग सेरेमनी में पुष्पा फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना और बाहुबली की हीरोइन तमन्ना भाटिया परफॉर्म करेंगी. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर पर ये जानकारी दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना कैफ और टाइगर श्रॉफ के भी नाम भी परफॉर्मर्स की लिस्ट में हो सकते हैं. IPL ओपनिंग सेरेमनी करीब 45 मिनट तक चलेगी. ओपनिंग सेरेमनी और मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी.
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, जयंत यादव/आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर और सिमरजीत सिंह/तुषार देशपांडे.
गुजरात और चेन्नई के बीच अब तक 2 मुकाबले हुए हैं और दोनों ही बार हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम को सफलता मिली है. यानी इस बार गुजरात के खिलाफ चेन्नई को पहली जीत दिलाने के लिए कप्तान धोनी पूरी ताकत लगाएंगे. गुजरात टीम का यह दूसरा ही सीजन है. उसने पिछली बार अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था. जबकि चेन्नई ने अब तक 4 बार खिताब जीता है.
ओपनिंग सेरेमनी की समाप्ति के बाद इस आईपीएल सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा. गुजरात टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में है. ओपनिंग सेरेमनी और पहले मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी थोड़ी देर में (शाम 6 बजे) शुरू होगी. आखिरी बार ओपनिंग सेरेमनी 2018 में हुई थी. साल 2019 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 सैनिकों के सम्मान में ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया गया था. उसके बाद से कोरोना की वजह से इसका आयोजन नहीं हुआ था. पिछली ओपनिंग सेरेमनी में मुंबई में हुई थी, जिसमें ऋतिक रोशन, जैकलीन फर्नांडेज और तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया था.