IPL Mega Auction 2022: बेंगलुरु में हुई इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मेगा ऑक्शन रविवार को खत्म हो गया है. सभी 10 टीमों ने अपने पसंदीदा प्लेयर्स पर जमकर पैसा लुटाते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस सीजन में ईशान किशन और सुरेश रैना ने सभी को चौंकाया है. रैना को 'मिस्टर आईपीएल' कहा जाता है.
ईशान किशन ने इस सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बनकर सभी को चौंकाया है. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए कीमत के साथ खरीदा है. वहीं, सुरेश रैना ने अनसोल्ड रहते हुए चौंकाया है. दरअसल, मेगा ऑक्शन में दो करोड़ रुपए बेस प्राइस वाले सुरेश रैना को कोई खरीदार ही नहीं मिला.
बेस्ट फ्रेंड धोनी की टीम ने भी नहीं खरीदा
सुरेश रैना ने आईपीएल में अब तक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ही क्रिकेट खेला है. इस बार सीएसके ने रैना को रिलीज कर दिया था. धोनी और रैना बेस्ट फ्रेंड हैं. ऐसे में फैंस को लगा कि सीएसके रैना को खरीद लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऑक्शन में चेन्नई के साथ बाकी टीमों ने भी रैना को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
आईपीएल में चौथे टॉप स्कोरर हैं सुरेश रैना
सुरेश रैना आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक कुल 205 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में रैना का स्ट्राइक रेट भी 136.76 का रहा है. आईपीएल में रैना ने एक शतक और 39 अर्धशतक भी जमाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन का रहा है. रैना ने आईपीएल में अब तक 203 छक्के और 506 चौके भी जमाए हैं.
पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन रहा था रैना का
सुरेश रैना ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में 12 मैच खेले थे, जिसमें 17.77 के खराब औसत से सिर्फ 160 रन ही बनाए थे. उस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 54 रन रहा था. हालांकि पिछले सीजन में चेन्नई की टीम ही चैम्पियन रही थी, लेकिन रैना का प्रदर्शन खराब रहा था. रैना से ज्यादा रन रवींद्र जडेजा ने बना दिए थे. जडेजा ने पिछले सीजन में 16 मैच में 75.66 के बेहतरीन औसत से 227 रन बनाए थे.
aajtak.in