IPL 2022: दिनेश कार्तिक के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर, बोले- उम्र पर मत जाओ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में दिनेश कार्तिक ने अब तक 6 मुकाबलों में 197 रन बनाए हैं. आरसीबी के इस बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 34 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया था.

Advertisement
Sunil Gavaskar and Dinesh Karthik Sunil Gavaskar and Dinesh Karthik

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक
  • भारतीय टीम में शामिल करने की उठी मांग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में दिनेश कार्तिक शानदार लय में चल रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस बल्लेबाज ने अबतक 6 मैचों में 197 रन बनाए हैं. इस दौरान कार्तिक का औसत 197 एवं स्ट्राइक रेट 209.57 का रहा है और वह सिर्फ एक मुकाबले में आउट हुए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के इस पूर्व कप्तान ने इस सीजन में 32*, 14*, 44*, 7*, 34 और 66* रनों की पारियां खेली हैं.

Advertisement

अब दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी से महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर बेहद प्रभावित हैं. गावस्कर का मानना है कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक आगामी टी20 विश्व कप भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.

'यह देखो कि वह किस तरह की पारियां खेल रहे'

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'वह टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि आप उनकी उम्र को मत देखो, बस यह देखो कि वह किस तरह की पारियां खेल रहे हैं.'

गावस्कर ने आगे कहा, 'उन्होंने अपने प्रदर्शन से मैच का रुख मोड़ दिया. वह वैसा ही काम कर रहे हैं जैसा कि छठे या सातवें क्रम के बल्लेबाज से टी20 विश्व कप में उम्मीद की जाएगी.' कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. इस 36 साल के खिलाडी ने भारत के लिए अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली यादगार पारी

कार्तिक मौजूदा सत्र में अपनी नई टीम के लिए बेखौफ होकर रन बना रहे हैं. कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख मोड़ दिया था. उन्होंने इस दौरान अनुभवी मुस्ताफिजुर रहमान और भारत के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद के खिलाफ आसानी से रन बनाए. इस मैच में टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से उबर कर 5 विकेट पर 189 रन बनाने के बाद 16 रनों से जीत दर्ज की और कार्तिक मैन ऑफ द मैच बने.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement