पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब इसी कड़ी में अख्तर ने अपने बॉलीवुड करियर को लेकर एक बयान दिया है. अख्तर ने खुलासा किया है कि उन्हें बॉलुवीड मूवी गैंगस्टर में लीड रोल करने का ऑफर मिला था. गौरतलब है कि गैंगस्टर मूवी में इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
अख्तर ने विदेशी मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे गैंगस्टर में इमरान हाशमी की भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिला था. मुझे लगता है कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए थी.'
मौजूदा युवा तेज गेंदबाजों के साथ खुद की तुलना करते हुए शोएब ने कहा कि वे उनके जैसे नहीं हैं. उनके मुताबिक इन गेंदबाजों के लंबे बाल हैं और न ही वे पर्याप्त तेज गेंदबाजी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'ये तेज गेंदबाज गेंद को सिर पर भी नहीं मारते. मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को जरूर बल्लेबाजों को चोट पहुंचानी चाहिए.'
शोएब ने सकलैन को बताया बेस्ट फ्रेंड
शोएब अख्तर ने एडम गिलक्रिस्ट (2002) और राहुल द्रविड़ (1999) के विकेट को अपने करियर का फेवरेट विकेट बताया. शोएब अख्तर ने कहा कि सकलैन मुश्ताक उनके सबसे अच्छे दोस्त थे. शोएब अख्तर ने कहा, 'मैंने सकलैन को प्यार के जरिए मात दी है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर साबित हुए. अख्तर ने दावा किया कि वह अब भी 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद पहुंचा सकते हैं, लेकिन घुटने की सर्जरी और तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद.'
शोएब अख्तर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
46 साल के शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया. टेस्ट मैचों में अख्तर ने 25.69 की औसत से 178 विकेट चटकाए, जिसमें 12 पांच विकेट हॉल शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में अख्तर के नाम 24.97 की औसत से 247 विकेट दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में अख्तर ने 22.73 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए.
aajtak.in