Shikhar Dhawan IPL 2022: शिखर धवन ऐतिहासिक रिकॉर्ड की दहलीज पर, कोहली के क्लब में होंगे शामिल

शिखर धवन के पास IPL में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है. यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो वे विराट कोहली के क्लब में शामिल हो जाएंगे...

Advertisement
Shikhar Dhawan PBKS Team (@IPL) Shikhar Dhawan PBKS Team (@IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • IPL 2022 में पंजाब और हैदराबाद के बीच मैच
  • शिखर धवन के पास 6 हजार रन पूरे करने का मौका

Shikhar Dhawan, PBKS vs SRH IPL 2022: भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है. यह रिकॉर्ड अब तक सिर्फ विराट कोहली ही बना सके हैं. यदि धवन यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो कोहली के क्लब में शामिल हो जाएंगे. 

दरअसल, धवन के पास आईपीएल में अपने 6 हजार रन पूरे करने का मौका है. वे इस रिकॉर्ड से सिर्फ 19 रन ही दूर हैं. धवन ने अब तक 197 आईपीएल मैच में 5981 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 45 अर्धशतक भी जमाए हैं. 

Advertisement

कोहली के बाद धवन होंगे दूसरे क्रिकेटर

आईपीएल इतिहास में सबसे पहले 6 हजार का आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है. उन्होंने अब तक 213 मैच में 6402 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 5 शतक और 42 अर्धशतक जमाए हैं. यदि धवन 19 रन और बना लेते हैं, तो वे कोहली के बाद 6 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे क्रिकेट बन जाएंगे. धवन के बाद रोहित शर्मा का नंबर है, जिन्होंने अब तक 219 मैच में 5725 रन बनाए हैं.

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

प्लेयर मैच रन सेंचुरी
विराट कोहली 213 6402 5
शिखर धवन 197 5981 2
रोहित शर्मा 219 5725 1
सुरेश रैना 205 5528 1
डेविड वॉर्नर 146 5417 4

पंजाब टीम का मैच आज हैदराबाद से होगा

Advertisement

शिखर धवन IPL 2022 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल रहे हैं. वे पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते नजर आए थे. दिल्ली टीम ने धवन को रिटेन नहीं किया था. इसका फायदा उठाते हुए पंजाब फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में धवन को 8.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया. पंजाब टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल के हाथों में है. पंजाब का इस सीजन में छठा मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement