RCB Vs GT IPL 2022 Playoff: RCB की हार-जीत तय करेगी प्लेऑफ का गणित! आज के मैच से ऐसे बदलेगी प्वाइंट टेबल

गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मैच पर हर किसी की नज़रें हैं. इस मैच से प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो जाएगी, कैसे प्वाइंट टेबल का गणित बदलेगा समझिए...

Advertisement
IPL 2022: RCB Vs GT Match IPL 2022: RCB Vs GT Match

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • क्या प्लेऑफ में पहुंचेगी आरसीबी
  • गुजरात के साथ मैच पर हर किसी की नज़र

Can RCB still qualify: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 अब अपने आखिरी मोड़ पर है और प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है. गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ही ऐसी टीमें हैं, जो प्लेऑफ में पहुंची हैं. यानी दो सीट अभी भी खाली हैं, यहां कौन जाएगा. इसकी काफी हदतक तस्वीर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स के मैच से साफ हो जाएगी. 

गुरुवार शाम को होने वाले इस मैच में हर किसी की नज़र आरसीबी पर है, क्योंकि अगर आरसीबी यहां जीतती है या फिर हारती है, तो प्लेऑफ का गणित बदल जाएगा. मैच के नतीजे से प्लेऑफ पर क्या फर्क पड़ेगा, समझिए...

अगर आरसीबी जीती...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अभी 13 मैच में 7 जीत के साथ 14 प्वाइंट हैं, अगर बेंगलुरु गुजरात को हरा देती है. तो उसके 16 प्वाइंट हो जाएंगे, ऐसे में वह प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहेगी. आरसीबी की जीत से पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगी. 

अगर आरसीबी हारी... 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगर ये मुकाबला हार जाती है, तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. लेकिन आरसीबी की हार यहां पर राजस्थान रॉयल्स के लिए फायदेमंद होगी, क्योंकि वह ऐसे में आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. राजस्थान के अभी 13 मैच में 16 प्वाइंट हैं. 

क्या प्लेऑफ में पहुंचेगी आरसीबी?

बेंगलुरु की टीम की किस्मत ना सिर्फ आज के मैच बल्कि आने वाले मैचों पर भी टिकी है. खासकर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच पर. अगर वहां पर मुंबई इंडियंस हार जाती है, तो दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, अगर आरसीबी आज का मैच जीत जाती है और दिल्ली भी हार जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. यही वजह है कि प्लेऑफ का गणित काफी दिलचस्प हो गया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement