PCB: पाकिस्तान ने फिर रखा भारत समेत 4 देशों की सीरीज का प्रस्ताव, करोड़ों में कमाई की उम्मीद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा पहले भी इस प्रस्ताव की चर्चा कर चुके हैं. हालांकि अभी तक भारत की ओर से इसपर कोई पॉजिटिव साइन नहीं दिखाया गया है.

Advertisement
Ramiz Raja (File) Ramiz Raja (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • आईसीसी मीटिंग में प्रस्ताव रखेगा PCB
  • भारत-PAK-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की सीरीज का प्रस्ताव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बार फिर चार देशों की सीरीज़ कराने का प्रस्ताव रखा है. रमीज राजा पहले भी आईसीसी के सामने इस मसले को उठा चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि अगर ऐसी सीरीज़ होती है, तब करीब 650 मिलियन डॉलर तक की कमाई हो सकती है. इस सीरीज में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड के होने का प्रस्ताव है. 

Advertisement

10 अप्रैल को आईसीसी की मीटिंग होनी है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर इस प्रस्ताव को पेश किया जाएगा. पीसीबी का प्लान है कि हर साल सितंबर-अक्टूबर में ये सीरीज़ होनी चाहिए. भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में यही क्रिकेट के नए सीजन की शुरुआत का वक्त होता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर टूर्नामेंट आगे बढ़ता है तो आयोजन को रोटेशन पॉलिसी के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इस टूर्नामेंट से होने वाली कमाई किस तरह बांटी जाएगी, इसपर कुछ फैसला नहीं हुआ है. ये चीज़ें आईसीसी को दिए जाने वाले प्रस्ताव के वक्त तय होंगी. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक, इस प्लान में ऐसी टीमों को शामिल किया गया है जिनमें क्रिकेट के मैदान की दुश्मनी मानी जाती है. भारत-पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड, बड़ी टीमों के आने से फैन्स को क्रिकेट में काफी मज़ा आएगा. पाकिस्तान को उम्मीद है कि सभी देश इसपर राज़ी होंगे और आईसीसी इसे अपने कैलेंडर में शामिल करेगा. 

Advertisement

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय या इस तरह की सीरीज़ नहीं हुई है. भारत की टीम अब सिर्फ पाकिस्तान के साथ किसी आईसीसी इवेंट में ही आमने-सामने होती है. दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध ठीक नहीं हैं, जिसका असर खेल पर भी पड़ता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement