Virat Kohli-Mukesh Chaudhary: CSK के मुकेश चौधरी ने विराट को मारी बॉल, गिर पड़े किंग कोहली, Video

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 रन बनाकर आउट हुए. विराट जब बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त सीएसके के मुकेश चौधरी ने उनकी ओर बॉल फेंक कर मारी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
Virat Kohli (Getty Images) Virat Kohli (Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST
  • आईपीएल 2022 में चेन्नई-बेंगलुरु का मैच
  • विराट कोहली ने बनाए 30 रन

आईपीएल 2022 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मैच हुआ. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में सिर्फ 30 रन बनाए और धीमी पारी खेलकर आउट हो गए. जब विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त एक मौका ऐसा आया जब सीएसके के बॉलर मुकेश चौधरी ने उनकी ओर बॉल फेंक कर मारी. 

Advertisement

ऐसा पारी के पहले ही ओवर में हुआ. जब मुकेश चौधरी बॉलिंग कर रहे थे, उस वक्त विराट कोहली ने बॉल को बल्ले से हल्का सा पुश किया और क्रीज़ से आगे आए. बॉल सीधा मुकेश चौधरी के हाथ में गई और उन्होंने तुरंत ही बॉल को थ्रो कर दिया. 

विराट कोहली इस बीच स्टम्प के सामने आए और बॉल सीधा उनको जाकर लगी. बॉल लगने के बाद विराट कोहली क्रीज़ पर गिर पड़े. बाद में मुकेश चौधरी ने विराट कोहली से माफी भी मांगी और इसपर किंग कोहली मुस्कुरा दिया. 

आपको बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने 33 बॉल में 30 रनों की पारी खेली. विराट कोहली को धीमी बल्लेबाजी के लिए फैन्स ने लताड़ भी लगाई. कोहली ने धीमी शुरुआत की थी, बाद में कुछ बाउंड्री लगाईं लेकिन उसके बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे. विराट कोहली को मोइन अली ने क्लीन बोल्ड किया.

Advertisement

वहीं अगर मुकेश चौधरी की बात करें तो इस मैच में उन्होंने 3 ओवर डाले और 30 रन लुटवाए. मुकेश चौधरी को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. अभी तक के आईपीएल में मुकेश चौधरी 9 मैच में 11 विकेट ले चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement