IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ सकता है ये बॉलर, टूटा 8 साल का रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल से ठीक पहले झटका लगा था. इंग्लैेंड के तेज़ गेंदबाज मार्क वुड ने चोट के चलते अपना नाम वापस ले लिया था, अब उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है.

Advertisement
Blessing Muzarabani Blessing Muzarabani

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • आईपीएल में खेलेंगे ब्लेसिंग मुजरबानी
  • 8 साल में पहली बार कोई जिम्बाब्वे का खिलाड़ी शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत होने से ठीक पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के फैन्स के लिए राहत भरी खबर है. इंग्लैंड के मार्क वुड ने आईपीएल से नाम वापस लिया, तो लखनऊ को एक विदेशी फास्ट बॉलर की तलाश थी. अब ये तलाश लगभग पूरी हो चुकी है. जिम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) जल्द ही लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ सकते हैं. 

Advertisement

अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जो संकेत हैं वह इसी ओर इशारा कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो मुजरबानी पिछले 8 साल में पहले ऐसे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी होंगे, जो आईपीएल के साथ जुड़ रहे हैं. 

25 साल ब्लेसिंग ने अभी तक 6 टेस्ट खेले हैं, इनमें 19 विकेट उनके नाम हैं. जबकि 30 वनडे मैच में 39 विकेट और 21 टी-20 इंटरनेशनल में 25 विकेट उनके नाम हैं. 

आठ साल बाद जुड़ा रहा जिम्बाब्वे का खिलाड़ी

ऐसा आठ साल बाद हो रहा है कि कोई जिम्बाब्वे का खिलाड़ी आईपीएल में किसी टीम का हिस्सा बन रहा है. ब्लेसिंग से पहले आईपीएल 2014 में पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. हालांकि, वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. 

जिम्बाब्वे में मौजूद भारत के एम्बेस्डर विजय खंडूजा ने ब्लेसिंग मुजारबानी से मुलाकात की और भारत रवानगी से पहले उन्हें बधाई दी. एम्बेसडर के ट्वीट से ही साफ हुआ कि ब्लेसिंग आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने के लिए जा रहे हैं. 

Advertisement

पहले आईपीएल में इतिहास रचना चाहेगा लखनऊ

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स का यह पहला आईपीएल है, ऐसे में टीम की नज़र शुरुआत में ही इतिहास रचने पर है. कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में टीम का पहला मुकाबला 28 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ वॉनखेड़े मैदान में खेला जाएगा. 

मार्क वुड के बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर की ओर से रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश के बॉलर तस्कीन अहमद को भी साथ जोड़ने की कोशिश की गई थी. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तस्कीन को इजाजत नहीं दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement