इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को नौ विकेट से मात दी. दिल्ली कैपिटल्स की जीत में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दो-दो विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है.
कुलदीप रहे प्लेयर ऑफ द मैच
जहां कुलदीप ने अपने चार ओवरों में 2/24 के आंकड़े दर्ज किए, वहीं अक्षर ने 10 रन देकर दो विकेट लिए. लेकिन मुकाबले के बाद कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया,जो काफी चौंकाने वाला रहा. कुलदीप का भी मानना था कि अक्षर प्लेयर ऑफ द मैच के हकदार थे और उन्होंने इस अवॉर्ड को अक्षर पटेल के साथ शेयर करने की बात कही.
कुलदीप ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, 'मैं इस अवॉर्ड को अक्षर के साथ साझा करना चाहता हूं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट लिए. मुझे लगता है कि वह पुरस्कार के हकदार थे. इसलिए मैं इसे उनके साथ साझा करना चाहता हूं.'
कुलदीप ने बताया, 'मुझे इस सीजन काफी आत्मविश्वास मिला है और मैं अपनी भूमिका के साथ मानसिक तौर पर भी काफी स्पष्ट हूं. मैं सिर्फ अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान केंद्रित करता हूं, न कि इस बात पर कि बल्लेबाज क्या करने जा रहा है. मैं अब वीडियो नहीं देखता. जब आप बहुत कंफ्यूज होते हैं तो वीडियो देखते हैं कि एक बल्लेबाज क्या कर सकता है.
ऋषभ पंत को दिया क्रेडिट
कुलदीप ने आगे कहा, 'मैं लंबे समय के बाद अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. इसका श्रेय कप्तान ऋषभ पंत को जाता है, जिन्होंने मुझे काफी बैक किया है. इससे गेंदबाज को काफी आत्मविश्वास मिलता है और यह हमारे लिए प्लस प्वाइंट है.'
कुलदीप ने की है शानदार वापसी
27 वर्षीय कुलदीप यादव के लिए पिछले कुछ साल उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था. साथ ही, भारतीय टीम में भी उन्हें काफी कम मौके मिल रहे हैं. लेकिन आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप काफी प्रभावशाली साबित हुए हैं.
aajtak.in