IPL 2022: 'बापू' की फिरकी ने पंजाब को घुमाया, अक्षर पटेल की बॉलिंग के कुलदीप भी फैन, शेयर किया अवॉर्ड

कुलदीप यादव को आईपीएल 2022 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. वह पिछले सीजन में कोलकाता की टीम का हिस्सा थे, जहां उन्हें एक भी मुकाबले में चांस नहीं मिला.

Advertisement
Kuldeep Yadav and Axar Patel (@IPL) Kuldeep Yadav and Axar Patel (@IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • कुलदीप-अक्षर ने चटकाए दो-दो विकेट
  • दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को नौ विकेट से मात दी.  दिल्ली कैपिटल्स की जीत में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दो-दो विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है.

कुलदीप रहे प्लेयर ऑफ द मैच

Advertisement

जहां कुलदीप ने अपने चार ओवरों में 2/24 के आंकड़े दर्ज किए, वहीं अक्षर ने 10 रन देकर दो विकेट लिए. लेकिन मुकाबले के बाद कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया,जो काफी चौंकाने वाला रहा. कुलदीप का भी मानना था कि अक्षर प्लेयर ऑफ द मैच के हकदार थे और उन्होंने इस अवॉर्ड को अक्षर पटेल के साथ शेयर करने की बात कही.

कुलदीप ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, 'मैं इस अवॉर्ड को अक्षर के साथ साझा करना चाहता हूं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट लिए. मुझे लगता है कि वह पुरस्कार के हकदार थे. इसलिए मैं इसे उनके साथ साझा करना चाहता हूं.'

कुलदीप ने बताया, 'मुझे इस सीजन काफी आत्मविश्वास मिला है और मैं अपनी भूमिका के साथ मानसिक तौर पर भी काफी स्पष्ट हूं. मैं सिर्फ अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान केंद्रित करता हूं, न कि इस बात पर कि बल्लेबाज क्या करने जा रहा है. मैं अब वीडियो नहीं देखता. जब आप बहुत कंफ्यूज होते हैं तो वीडियो देखते हैं कि एक बल्लेबाज क्या कर सकता है.

Advertisement

ऋषभ पंत को दिया क्रेडिट

कुलदीप ने आगे कहा, 'मैं लंबे समय के बाद अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. इसका श्रेय कप्तान ऋषभ पंत को जाता है, जिन्होंने मुझे काफी बैक किया है. इससे गेंदबाज को काफी आत्मविश्वास मिलता है और यह हमारे लिए प्लस प्वाइंट है.'

कुलदीप ने की है शानदार वापसी

27 वर्षीय कुलदीप यादव के लिए पिछले कुछ साल उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. आईपीएल 2021 में कोलकाता  नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था. साथ ही, भारतीय टीम में भी उन्हें काफी कम मौके मिल रहे हैं. लेकिन आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप काफी प्रभावशाली साबित हुए हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement