IPL में इस बार टूटेगा लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड..! पर दबदबा विदेशियों का ही होगा

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है. IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. इस बार मलिंगा का रिकॉर्ड टूट सकता है...

Advertisement
Dwayne bravo & Lasith Malinga (Twitter) Dwayne bravo & Lasith Malinga (Twitter)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • मलिंगा के नाम सबसे ज्यादा 170 IPL विकेट
  • इस बार ब्रावो तोड़ सकते हैं मलिंका का रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. इस बार फिर गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच एकदूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी होगी. साथ ही टीम को खिताब जिताने पर भी नजरें होंगी. इसी बीच इस बार आईपीएल में काफी समय से कायम लसिथ मलिंगा का एक रिकॉर्ड टूटना तय है.

यह रिकॉर्ड आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का है. इसमें एक और बड़ी बात यह भी है कि रिकॉर्ड टूटने के बाद भी सबसे ज्यादा विकेट के मामले में दबदबा विदेशी खिलाड़ियों का ही रहने वाला है.

Advertisement

ब्रावो के पास मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

दरअसल, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है. उन्होंने 122 मैच में 170 विकेट झटके हैं. उनके ठीक पीछे वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो ने अब तक 151 मैच में 167 विकेट लिए हैं. इस सीजन में चौथा विकेट लेने के साथ ही मलिंगा को पछाड़कर मोस्ट विकेटटेकर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

इस तरह मलिंगा के हटने पर भी यह रिकॉर्ड विदेशी प्लेयर के नाम ही रहेगा. ड्वेन ब्रावो को इस बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 4.40 करोड़ रुपए में खरीदा है.

IPL में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 बॉलर

IPL प्लेयर देश मैच

विकेट

लसिथ मलिंगा श्रीलंका 122 170
ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज 151 167
अमित मिश्रा भारत 154 166
पीयूष चावला भारत 165 157
हरभजन सिंह भारत 163 150
रविचंद्रन अश्विन भारत 167 145
सुनील नरेन वेस्टइंडीज 134 143
भुवनेश्वर कुमार भारत 132 142
युजवेंद्र चहल भारत 114 139
जसप्रीत बुमराह भारत 106 130

इस मामले में भारतीय गेंदबाजों की स्थिति

Advertisement

सबसे ज्यादा विकेट के मामले में तीसरे नंबर पर भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा और चौथे पर पीयूष चावला हैं. इन दोनों को कोई खरीददार नहीं मिला. इसके चलते यह दोनों मौजूदा सीजन नहीं खेलेंगे. 5वें नंबर पर हरभजन सिंह हैं, जो संन्यास ले चुके. छठा नंबर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का है, जिन्होंने अब तक 167 मैच में 145 विकेट झटके हैं. ऐसे में वह मलिंगा और ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ने से काफी दूर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement