IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्यों नहीं खेले मयंक अग्रवाल, जानें वजह

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शिखर धवन पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी कर रहे हैं. धवन ने इससे पहले साल 2014 के आईपीएल में आखिरी बार कप्तानी की थी.

Advertisement
Mayank Agarwal Mayank Agarwal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • IPL में पंजाब-सनराइजर्स के बीच मैच
  • शिखर धवन कर रहे पंजाब की कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 28वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर है. मुकाबले में सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पंजाब के लिए इस मुकाबले की खास बात यह है कि शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे है. इसके पीछे की वजह नियमित कप्तान मयंक अग्रवाल का चोटिल होना है. शिखर धवन ने टॉस के समय मयंक की इंजरी को लेकर जानकारी साझा की. मयंक के बाहर होने के बाद प्रभसिमरन सिंह को सनराइजर्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में चांस मिला है.

Advertisement

धवन ने कही ये बात

धवन ने बताया, 'मयंक को पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, वह अगले मुकाबले तक खेलने के लिए फिट हो जाने चाहिए. हमारी टीम में सिर्फ एक बदलाव है, प्रभसिमरन इलेवन में शामिल हुए है. हम किसी खास खिलाड़ी पर निर्भर रहे बिना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें एक यूनिट के रूप में अच्छा खेलते जारी रखने की जरूरत है.

धवन ने आगे बताया, 'गेंदबाजी और बेहतर हो सकती है, हम इस पर काम कर रहे हैं. हमारी टीम नई है और हमें सेटल होने में समय लग रहा है. टॉस जीतना फायदेमंद हो सकता है. गेंद टर्न कर सकती है, लेकिन अगर हम अच्छा स्कोर बनाते हैं, तो सनराजर्स पर हम दबाव डाल सकते हैं.'

आखिरी बार 2014 में की थी कप्तानी

शिखर धवन ने इससे पहले साल 2014 के आईपीएल में आखिरी बार कप्तानी की थी. खास बात यह है कि तब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का जिम्मा संभाला था और उनके सामने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की टीम थी.

Advertisement

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी. नटराजन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement