इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 33वें मैच में मुंबई इंडियस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होना है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मैच का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. वैसे भी प्वाइंट्स टेबल के आखिरी दो पायदान पर होने के चलते दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है.
अब चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर वसीम जाफर ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. ये वीडियो क्लिप बॉलीवुड मूवी 'करण अर्जुन' के गाने 'ये बंधन तो' से लिया गया है. जाफर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'एमआई, सीएसके और स्टार स्पोर्ट्स आज रात ऐसे दिखेंगे.'
आईपीएल की दो सफल टीमों मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है. दोनों टीमों के बीच अबतक आईपीएल में 32 मुकाबले हुए है. जहां मुंबई ने चेन्नई को 19 बार शिकस्त दी है. सीएसके को 13 मैचों में जीत हासिल हुई है. पिछले सीजन की बात करें तो दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली थी.
चार बार फाइनल में भिड़ी हैं दोनों टीमें
मुंबई ने अब तक 5 आईपीएल खिताब जीते हैं, जिसमें 2013, 2015 और 2019 के फाइनल में उसने सीएसके को मात दी थी. वहीं सीएसके ने 2010 के फाइनल में मुंबई को पराजित किया था. मतलब दोनों टीमें आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चार बार भिड़ी हैं, जिसमें तीन मौके पर मुंबई और एक में सीएसके को जीत हासिल हुई.
मुंबई-चेन्नई की हालत काफी खस्ता
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में अबतक छह मुकाबले खेल हैं और उसे पहली जीत का अब भी इंतजार है. रोहित ब्रिगेड फिलहाल नीचे से टॉप पर है और और उसका नेट रन-रेट भी काफी खराब है. मुंबई के लिए इस सीजन कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे, जो हार की एक बड़ी वजह रही है.
इसके अलावा मुंबई की गेंदबाजी भी बेदम नजर आई है. चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की हालत भी कुछ खास अच्छी नहीं है. रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली सीएसके की टीम ने अबतक 6 मैचों में महज एक में जीत हासिल की है और वह नौवें नंबर पर विराजमान है.
aajtak.in