IPL 2022 Schedule: चेन्नई सुपर किंग्स-कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हो सकता है पहला मैच, 25 फीसदी दर्शक-स्पेशल ट्रैफिक लेन की भी व्यवस्था!

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. मुंबई और पुणे में सभी लीग मैच खेले जाएंगे, जिनकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है.

Advertisement
IPL 2022: MS Dhoni (File) IPL 2022: MS Dhoni (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • 26 मार्च से होगी आईपीएल 2022 की शुरुआत
  • मुंबई, पुणे में खेले जाएंगे सभी लीग मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज़ होने को है और अब सिर्फ एक महीने का वक्त बचा है जब पहला मुकाबला खेला जाएगा. बीसीसीआई को ओर से जल्द ही आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा. लेकिन उससे पहले एक रिपोर्ट में दावा है कि चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस आईपीएल का पहला मैच होना है.

हर बार की तरह इस बार भी मौजूदा चैम्पियन का मुकाबला सबसे पहले होगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 को अपने नाम किया था, ऐसे में अबकी बार भी उसे ही मौका मिला है. 

Advertisement

क्लिक करें: 'Group-A है ग्रुप ऑफ डेथ', पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बोले- आर-पार की होगी जंग

मुंबई के वानखेड़े मैदान में 26 मार्च को आईपीएल 2022 का पहला मैच होगा. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की महाराष्ट्र सरकार के साथ बैठक हुई है, जिसमें सभी मैचों के आयोजन पर बात हुई है. मुंबई में आईपीएल के लिए एक स्पेशल ट्रैफिक लेन बनाई जाएगी. ताकि टीमों को होटल से ग्राउंड तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो. 

मुंबई और पुणे में होंगे सभी लीग मैच

आपको बता दें कि इस बार मुंबई में कुल 55 और पुणे में 15 लीग मैच होने हैं. मुंबई में तीन स्टेडियम हैं, वानखेड़े, ब्रेबॉर्न और सीसीआई जहां पर ये मैच होंगे. महाराष्ट्र सरकार इसी के साथ शुरुआती मैच में करीब 25 फीसदी दर्शकों को मैदान में एंट्री देने पर भी विचार कर रही है. 

Advertisement

इस बार आईपीएल में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं, ऐसे में एक फाइव स्टार होटल में दो टीमों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को होगा, जबकि फाइनल 29 मई को खेला जाना है. 

आईपीएल 2022 में दस टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स है. जबकि ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीम होंगी. 

(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव)


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement