IPL 2022: कप्तानी को लेकर हर दिन बात करते हैं धोनी-जडेजा, CSK के बैटिंग कोच का बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. सीएसके ने लगातार चार मुकाबले गंवा दिए हैं, जिसके चलते रवींद्र जडेजा की कप्तानी भी सवालों के घेरे में है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • CSK का आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन
  • अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है CSK

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली सीएसके ने अब तक चारों मुकाबले गंवाए हैं, जिसके चलते वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. लगातार हार के बाद रवींद्र जडेजा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

अब इन सबके बीच टीम के बैटिंग कोच माइकल हसी ने जडेजा को लेकर बड़ी बात कही है. हसी ने कहा कि सीएसके टीम का प्रत्येक सदस्य जडेजा के साथ खड़ा है. साथ ही हसी ने कहा कि धोनी और जडेजा हर रोज कप्तानी के बारे में बात कर रहे हैं.

Advertisement

धोनी ने शानदार काम किया: हसी

हसी ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'जडेजा को कप्तान बनाना एक बड़ा बदलाव है. जाहिर है, एमएस धोनी इतने लंबे समय तक कप्तान थे और उन्होंने शानदार काम किया है. लेकिन बड़ी बात यह है कि वह अभी भी नए कप्तान जडेजा की मदद करने के लिए यहां हैं. मुझे पता है कि जडेजा और धोनी लगभग हर दिन कप्तानी के बारे में बात कर रहे हैं. वे ट्रांजिशन पीरियड को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'

जडेजा को मिलता है पूरा सम्मान

हसी ने आगे कहा, हर कोई जडेजा का बहुत सम्मान करता है. लेकिन, अब तक उन्होंने बहुत अच्छा किया है. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द कुछ जीत हासिल कर सकते हैं ताकि जडेजा को कप्तान के रूप में और अधिक रिलैक्स फील करने में मदद मिल सके. हर कोई जडेजा का समर्थन कर रहा है.'

Advertisement

सीएसके ने अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के खिलाफ छह विकेट से गंवा दिया था. फिर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ भी सीएसको को इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इसी तरह, पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जडेजा ब्रिगेड 126 रनों पर ढेर हो गई थी. फिर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ वे आखिरी मुकाबला भी आठ विकेट से हार गए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement