IPL 2022 Prize Money: फाइनल हारने के बाद भी मालामाल राजस्थान, चैम्पियन गुजरात को मिले 20 करोड़, देखें पूरी लिस्ट

गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 की विजेता बन गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स खिताब से चूक गई है. फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण हुआ, टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किस खिलाड़ी को क्या राशि मिली. जानिए...

Advertisement
Hardik Pandya (File) Hardik Pandya (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • गुजरात टाइटन्स बनी आईपीएल 2022 चैम्पियन
  • चैम्पियन टीम को मिला 20 करोड़ का चेक

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) खत्म हो गया है और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम नई चैम्पियन बनकर सामने आई है. अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स ने इतिहास रचा और आईपीएल के पहले सीजन की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) को मात दी. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात ने अपने होम ग्राउंड में ही खिताब अपने नाम किया. 

फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स का वितरण हुआ, जहां विजेता टीम-उपविजेता टीम समेत टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर ईनाम की बारिश हुई. विजेता टीम होने के नाते गुजरात टाइटन्स को 20 करोड़ रुपये मिले जबकि राजस्थान रॉयल्स को 12.50 करोड़ रुपये मिले. 

Advertisement

आईपीएल 2022 में कमाल करने के लिए किसको क्या ईनाम मिला, देखें पूरी लिस्ट

•    विजेता टीम (गुजरात टाइटन्स) : 20 करोड़ रुपये
•    उप-विजेता (राजस्थान रॉयल्स) : 12.50  करोड़ रुपये
•    तीसरे नंबर वाली टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 7 करोड़ रुपये
•    चौथे नंबर वाली टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स) - 6.5 करोड़ रुपये

खिलाड़ियों पर भी बरसा पैसा

•    इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर- उमरान मलिक (10 लाख रुपये)
•    सीजन में सबसे ज्यादा छक्के- जोस बटलर (10 लाख रुपये) 
•    सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- दिनेश कार्तिक (टाटा पंच कार)
•    गेम चेंजर ऑफ द सीजन- जोस बटलर (10 लाख रुपये)
•    पेटीएम फेयरप्ले अवॉर्ड- राजस्थान रॉयल्स-गुजरात टाइटन्स 
•    पावरप्लेयर ऑफ द सीजन- जोस बटलर (10 लाख रुपये)
•    सीजन की सबसे तेज़ बॉल- लॉकी फर्ग्युसन (10 लाख रुपये)
•    सीजन में सबसे ज्यादा चौके- जोस बटलर (10 लाख रुपये)
•    सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- युजवेंद्र चहल 27 विकेट (10 लाख रुपये)
•    सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेन्ज कैप)- जोस बटलर 863 रन (10 लाख रुपये)
•    कैच ऑफ द सीजन- इवन लुईस (लखनऊ सुपर जायंट्स)- (10 लाख रुपये)
•    मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- जोस बटलर (10 लाख रुपये) 

Advertisement


आईपीएल 2022 फाइनल में इनको मिले अवॉर्ड
•    सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच: डेविड मिलर
•    गेम चेंजर ऑफ द मैच: हार्दिक पंड्या
•    क्रैकिंग सिक्स अवॉर्ड: यशस्वी जायसवाल
•    पावरप्लेयर ऑफ द मैच: ट्रेंट बोल्ट
•    रूपे ऑफ द मैच: जोस बटलर
•    प्लेयर ऑफ द मैच: हार्दिक पंड्या 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement