IPL 2022 playoffs Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शानदार जीत दर्ज कर दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. राजस्थान ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.
अब तक आईपीएल प्लेऑफ की तीन टीमें तय हो चुकी हैं. राजस्थान से पहले गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीमें भी क्वालिफाई कर चुकी हैं. अब सिर्फ चौथे नंबर की टीम का इंतजार है, जिसका फैसला आज (21 मई) को हो जाएगा. यानी इस सीजन में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच रोमांचक नहीं रहेगा.
दिल्ली और मुंबई के बीच होगा निर्णायक मुकाबला
दरअसल, मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक (20 मई) 68 मैच हो चुके हैं. अब ग्रुप स्टेज के सिर्फ दो ही मुकाबले बाकी हैं. 69वां मैच आज (21 मई) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. इसी मैच के नतीजे के साथ प्लेऑफ की चौथी टीम भी तय हो जाएगी. यदि यह मैच दिल्ली जीतती है, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी.
यदि दिल्ली टीम यह मैच हारती है, तो उस स्थिति में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी. यानी आज के मैच के नतीजे के साथ ही प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो जाएंगी. इस लिहाज से ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला रोमांचक नहीं रहेगा.
ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच पंजाब-हैदराबाद के बीच
मौजूदा आईपीएल सीजन में ग्रुप स्टेज का आखिरी यानी 70वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा. प्लेऑफ के समीकरण में यदि दिल्ली और बेंगलुरु टीमें अपना आखिरी मैच हारतीं, तब उस स्थिति में हैदराबाद और पंजाब का यह मैच काफी रोमांचक हो जाता, क्योंकि यह मैच जीतने वाली टीम भी प्लेऑफ की चौथी टीम बनने के लिए दावेदारी पेश करती. हालांकि, अब ऐसा मुमकिन नहीं है.
पंजाब और हैदराबाद के बीच मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह सिर्फ 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी. जबकि बेंगलुरु टीम के अब 16 अंक हैं. यदि दिल्ली अपना मैच जीतती है, तो वह 16 पॉइंट्स और बेहतर नेट रनरेट के कारण बेंगलुरु को पीछे छोड़ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी. प्लेऑफ में पहुंच चुकी टीम लखनऊ और राजस्थान के 18-18 अंक हैं. जबकि टॉप पर काबिज गुजरात टीम के 20 पॉइंट्स हैं.
aajtak.in