Punjab Kings vs Chennai Super Kings, Live IPL Score 2022: इससे पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट दिया था. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 8 विकेट पर 180 रन बनाए थे. पंजाब के लिए लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. सीएसके के लिए ड्वेन प्रिटोरोयिस और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट चटकाए.
पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 54 रनों से मात दे दी है. 181 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके 18 ओवर में 126 रन पर सिमट गई. सीएसके के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए.पंजाब के लिए राहुल चाहर ने तीन. जबकि वैभव अरोड़ा और लिविंगस्टोन को दो-दो विकेट मिले.
चेन्नई को झटके पर झटका लग रहा है और अब आठवां विकेट भी गिर गया है. बड़े शॉट खेल रहे ड्वेन प्रीटोरियस भी आउट हो गए. राहुल चाहर की बॉल पर उनका कैच अर्शदीप सिंह ने पकड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब हो गई है. सिर्फ 98 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स के 7 विकेट गिर गए हैं. बल्लेबाजी में कमाल करने वाले लियाम लिविंगस्टोन का जादू बॉलिंग में भी चला है. लियाम को दो बॉल पर दो विकेट मिल गए हैं. लियाम ने पहले शिवम दुबे को आउट किया और अगली ही बॉल पर ड्वेन ब्रावो का विकेट भी ले लिया.
14 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 5 विकेट पर 90 रन है.शिवम दुबे 50 और एमएस धोनी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की हालत लगातार खराब होती जा रही है. सिर्फ 36 के स्कोर पर सीएसके की आधी टीम आउट हो गई है. अंबति रायडू भी ओडियन स्मिथ की बॉल पर विकेटकीपर को अपना कैच थमा बैठे. अंबति रायडू ने 21 बॉल में 13 रन ही बनाए.
CSK की हालत पतली हो चुकी है. कप्तान रवींद्र जडेजा टीम का साथ छोर गए हैं. जडेजा को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर दिया. जडेजा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. CSK का स्कोर- 27/4. अंबति रायडू और शिवम दुबे बैटिंग कर रहे हैं.
पंजाब किंग्स को तीसरी सफलता मिल चुकी है. मोईन अली को वैभव अरोड़ा ने बोल्ड कर दिया. वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए. CSK का स्कोर 5.2 ओवरों में 3 विकेट पर 23 रन है.
चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका लग चुका है.रॉबिन उथप्पा को वैभव अरोड़ा ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया. 2.5 ओवर में CSK का स्कोर दो विकेट पर 15 रन है. मोईन अली और अंबति रायडू क्रीज पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिर गया है. ऋतुराज गायकवाड़ को कैगिसो रबाडा ने धवन के हाथों कैच आउट कराया. क्लिक करें- MS Dhoni IPL 2022: एक रनआउट से ही छा गए एमएस धोनी, फैन्स को याद आया बांग्लादेश वाला मोमेंट
पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 8 विकेट पर 180 रन बनाए, पंजाब के लिए लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. सीएसके के लिए ड्वेन प्रिटोरोयिस और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट चटकाए.
CSK को छठी सफलता मिल गई है. शाहरुख खान को क्रिस जॉर्डन ने ड्वेन प्रिटोरोयिस के हाथों कैच आउट कराया. शाहरुख ने 6 रनों का योगदान दिया. 16 ओवर के बाद स्कोर- 152/6.
पंजाब किंग्स का 5वां विकेट गिर चुका है. जितेश शर्मा को ड्वेन प्रिटोरियस ने रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच OUT कराया. जितेश ने 26 रनों की पारी खेली. 14.5 ओवर के बाद स्कोर- 146/5.
लिविंगस्टोन की तूफानी पारी का खात्मा हो गया है. उन्हें रवींद्र जडेजा ने अंबति रायडू के हाथों कैच आउट कराया. लिविंगस्टोन ने 60 रनों की शानदार पारी खेली. 11.1 ओवर के बाद स्कोर- 115/4. जितेश शर्मा और शाहरुख खान बैटिंग कर रहे हैं.
लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार बैटिंग करते हुए 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस दौरान लिविंगस्टोन ने 5 छक्के और चार चौके लगाए है. उधर शिखर धवन (33 रन) आउट हो गए हैं. धवन को ड्वेन ब्रावो ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच OUT कराया.
8 ओवरों की समाप्ति के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 89 रन है. शिखर धवन 23 और लियाम लिविंगस्टोन 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 75 रनों की साझेदारी हुई है.
5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 2 विकेट पर 57 रन है. लियाम लिविंगस्टोन 38 और शिखर धवन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- MS Dhoni Runout IPL 2022: MS धोनी का जलवा...स्टम्प तक दौड़कर लगा दी छलांग, ऐसे किया रनआउट, Video
पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट भी गिर चुका है. भानुका राजपक्षे को क्रिस जॉर्डन/एमएस धोनी ने रन आउट कर दिया. 1.3 ओवर में पंजाब का स्कोर-14/2.
चेन्नई सुपर किंग्स को शुरुआती कामयाबी मिल गई है. मयंक अग्रवाल को मुकेश चौधरी ने रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट कराया. मयंक ने चार रनों का योगदान दिया. 0.3 ओवर के बाद पंजाब- 5/1. शिखर धवन और भानुका राजपक्षे क्रीज पर हैं.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई ने तुषार देशपांडे की जगह क्रिस जॉर्डन को मौका दिया है.
रॉबिन उथप्पा ने सीएसके के लिए पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस मुकाबले में भी उनसे टीम को बड़ी पारी की आस होगी.