IPL 2022 Mega Auction: 'श्रेयस अय्यर पर 20 करोड़ तक का दांव लगा सकती है RCB', पूर्व क्रिकेटर का दावा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन इसी महीने की 12-13 तारीख को होना है. सभी 590 खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सबसे महंगा प्लेयर कौन होगा? पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस मसले पर बड़ा दावा किया है.

Advertisement
Shreyas Iyer (Getty) Shreyas Iyer (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • श्रेयस साबित हो सकते हैं सबसे महंगे खिलाड़ी
  • आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा

IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में एक भारतीय खिलाड़ी पर सभी की निगाहें होंगी. श्रेयस अय्यर इस मेगा ऑक्शन में बिडिंग वॉर की शुरुआत कर सकते हैं. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों को एक भारतीय खिलाड़ी की तलाश है जो कप्तानी का अनुभव रखता हो.

श्रेयस अय्यर दोनों टीमों के लिए वह विकल्प बन सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा के मुताबिक उन्हें किसी ने जानकारी दी है कि RCB की टीम श्रेयस अय्यर पर 20 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती है. 

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने किया दावा

पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है कि IPL के ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ही होंगे. कोलकाता और बेंगलुरु दोनों टीमों के कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को देखा जा सकता है और मुझे नहीं लगता है पंजाब श्रेयस अय्यर के लिए बिड करेगी.' 

बता दें कि श्रेयस अय्यर 2 करोड़ रुपए बेस प्राइस के साथ मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हैं. कोलकाता और RCB दोनों टीमें एक नए कप्तान की तलाश में हैं. 

सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी के बारे में आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का नाम लिया. आकाश चोपड़ा ने कहा, 'सबसे महंगे 3 विदेशी खिलाड़ियों का नाम लूं तो पहले वह कैगिसो रबाडा और फिर उसके बाद क्विंटन डिकॉक और डेविड वॉर्नर होंगे.'

Advertisement

श्रेयस अय्यर और कैगिसो रबाडा दोनों खिलाड़ी पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने कहा कि किसी ने उन्हें जानकारी दी है कि बेंगलुरु की टीम अय्यर पर 20 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती है. 

चोट की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी पिछले साल ऋषभ पंत ने की थी, जिसके बाद अय्यर ने टीम में बने रहने के लिए कप्तानी वापस मिलने की मांग की थी लेकिन दिल्ली ने ऋषभ पंत को ही कप्तान बनाना मुनासिब समझा. इसी वजह से श्रेयस दिल्ली की रिटेंशन लिस्ट में जगह नहीं बना पाए. पंजाब और चेन्नई भी श्रेयस अय्यर को अपने पाले में करने की कोशिश करेगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement