Rishabh Pant IPL 2022: नो-बॉल को लेकर अंपायर पर फायर हुए ऋषभ पंत, बल्लेबाजों को वापस बुलाया

इंडियन प्रीमियर प्रीमियर (IPL) में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबले में जमकर ड्रामा हुआ. यह पूरा विवाद आखिरी ओवर में नो-बॉल ना देने को लेकर हुआ.

Advertisement
Rishabh Pant Rishabh Pant

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • राजस्थान रॉयल्स की 15 रनोंं से जीत
  • आखिरी ओवर में जमकर हुआ विवाद

इंडियन प्रीमियर प्रीमियर (IPL) में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने  दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 15 रनोंं से मात दी. वैसे यह मुकाबला राजस्थान की जीत से ज्यादा हाईवोल्टेज ड्रामे को लेकर सुर्खियों में है. यह पूरा ड्रामा आखिरी ओवर में एक नो-बॉल नहीं देने को लेकर हुआ.

दरअसल, आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 6 गेंद पर 36 रन बनाने थे. रोवमैन पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर दिल्ली की उम्मीदें जगा दीं. खास बात यह रही कि गेंदबाज ओबेड मैककॉय की तीसरी गेंद फुल टॉस थी, जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने नो-बॉल देने की मांग की. हालांकि मैदानी अंपायर ने नो-बॉल नहीं दिया.

Advertisement

गुस्से से आगबबूला हुए पंत

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी बार-बार टीवी अंपायर से नो-बॉल के लिए थर्ड अंपायर से चेक कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन नियमानुसार मैदानी अंपायर फैसला नहीं बदल सकते थे. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने दोनों बल्लेबाजों रोवमैन पॉवेल और कुलदीपर यादव को मैदान से बाहर बुलाने का इशारा कर दिया. राजस्थान के गेंदबाजी कोच शेन वॉटसन ने भी पंत के पास जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की. पंत को जोस बटलर ने काफी समझाया जिसके बाद वह मान गए.

#IPL2022
This is unacceptable in gentleman game pic.twitter.com/Vhw5vIFC83

— That Cric Boy (@ThatCric_Guy) April 22, 2022

Meanwhile Chahal & Kuldeep #pant #noball #pant 😂 pic.twitter.com/A4975pt3uH

— Troyboi™ (@1ove_it786) April 22, 2022

मैदान में पहुंच गए दिल्ली के असिस्टेंट कोच

इसी बीच दिल्ली के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे मैदान में घुसकर अंपायर से बहस करने लगे, जिसने माहौल को और संगीन बना दिया. आमरे नो-बॉल के फैसले को लेकर बहस करते रहे, लेकिन इसके बाद भी अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद नहीं मांगी और आमरे को मैदान से बाहर जाने के लिए कह दिया. आमरे मैदान के बाहर चले गए जिसके बाद मैच फिर से शुरू हो पाया. मैच फिर से शुरू होने के बाद पॉवेल की लय बिगड़ चुकी थी और वह बाकी तीन गेंदों पर 18 रन नहीं बना सके.

Advertisement

जोस बटलर का शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट पर 222 रनोंं का स्कोर खड़ा किया. जोस बटलर ने इस सीजन का अपना तीसरा शतक जड़ते हुए शानदार 116 रनोंं की पारी खेली. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 54 और कप्तान संजू सैमसन ने 46 रनोंं की नाबाद पारी खेली.

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 207 रन ही बना सकी. कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रनोंं की पारी खेली. इसके अलावा ललित यादव और पृथ्वी शॉ ने 37-37 रनोंं का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट हासिल किए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement