IPL 2022, Playing 11 of RCB vs GT IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज (शनिवार) डबल हेडर खेला जाएगा. पहला मैच दोपहर को गुजरात टाइटन्स (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. यह मैच दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और विराट कोहली आमने-सामने होंगे. हार्दिक आईपीएल की नई टीम गुजरात की कमान संभाल रहे हैं, जबकि कोहली RCB के पूर्व कप्तान रहे हैं. इसके इतर हार्दिक की फॉर्म शानदार चल रही है, जबकि कोहली रनों के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं.
गुजरात जीती, तो प्लेऑफ में जगह पक्की
हार्दिक पंड्या आज का मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी गुजरात टीम की दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे. गुजरात टीम ने अब तक 8 में से 7 मैच जीते हैं और 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में यह टीम टॉप पर काबिज है. यदि यह मैच जीतती है, तो 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. वहीं बेंगलुरु टीम ने अब तक 8 में से 5 मैच जीते और यह टीम 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है.
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और यश दयाल.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई/महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.
फैंटेसी-11
लो-रिस्क वाली प्लेइंग-11
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, फाफ डुप्लेसी (उपकप्तान), शुभमन गिल, ग्लेन मैक्सवेल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), जॉश हेज़लवुड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और राशिद खान.
हाई-रिस्क वाली प्लेइंग-11
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), फाफ डुप्लेसी, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, जॉश हेज़लवुड (उपकप्तान), लॉकी फ़र्ग्युसन और यश दयाल.
aajtak.in