इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पहले डे-मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम आमने-सामने हैं. एक तरफ पांच बार के चैम्पियन कप्तान रोहित शर्मा हैं, तो दूसरी ओर टीम इंडिया के युवा स्टार ऋषभ पंत हैं.
इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. मज़ेदार बात यह रही कि जब ऋषभ पंत टॉस के वक्त अपनी प्लेइंग-11 बता रहे थे, तब वह कुछ खिलाड़ियों का नाम भी भूल गए.
दोनों टीमों के आईपीएल (IPL) रिकॉर्ड को देखें, तो अभी तक मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स भी जोरदार टक्कर देती नज़र आ रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, टिम सिफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत, आर. पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कमल नागरकोटी, कुलदीप यादव
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डैनिएल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बसिल थाम्पी
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार सिर्फ दो ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रही है. क्योंकि कई इंटरनेशनल खिलाड़ी इस वक्त वेस्टइंडीज़-इंग्लैंड, बांग्लादेश-साउथ अफ्रीका सीरीज़ का हिस्सा हैं.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
• कुल मैच- 30
• मुंबई जीता- 16
• दिल्ली जीता- 14
aajtak.in