IPL 2022: RCB-RR के मैच पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने धरा, लाखों का कैश बरामद

एक तरफ आईपीएल का रोमांच चल रहा है, तो दूसरी ओर सट्टेबाज़ों का गैंग भी एक्टिव हुए. पुलिस ने हैदराबाद में ऐसे ही एक रैकेट का भांडाफोड़ा है और लाखों का कैश बरामद किया है.

Advertisement
IPL 2022 Betting Racket IPL 2022 Betting Racket

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद ,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • आईपीएल 2022 के बीच सटोरियों का भांडाफोड़
  • मंगलवार को हुए मैच पर लगा रहे थे सट्टा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का रोमांच जारी है, इस बीच सट्टेबाज़ भी एक्टिव हो गए हैं. हैदराबाद में पुलिस ने सट्टेबाजी के एक ऐसे ही ग्रुप पर कार्रवाई की है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 12 लाख रुपये का कैश बरामद हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक, स्पेशल ऑपरेशन टीम को एक टिप मिली थी जिसके बाद ये रेड डाली गई. यहां पुलिस ने 11.80 लाख के कैश के अलावा बैंक अकाउंट से 31 लाख से ज्यादा रुपये सीज़ भी किए हैं. जो सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं, वो मंगलवार रात को हुए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में सट्टा लगा रहे थे. 

Advertisement

पुलिस ने इस दौरान टी. नागाराजू को भी गिरफ्तार किया है जो एक बुकी है और मैच से जुड़ी सट्टेबाजी करता है. आईपीएल के सीजन में यह बुकी अपने साथियों के साथ एक्टिव हो जाता है. इस पूरे रैकेट का मुख्य साजिशकर्ता साईराम वर्मा था, जिसके अंडर में कई बुकी काम करते थे.  

ये पूरा रैकेट कैसे काम करता था, इसकी भी जानकारी सामने आई है. टी. नागाराजू सट्टेबाजी का पूरा दाम साईराम वर्मा से रिसीव करता था. मैच के बाद विजेताओं को पैसा बांट जिया जाता था. ये पैसा अलग-अलग तरीके से कलेक्ट किया जाता था और उसके बाद बांटा जाता था. नागाराजू ऐसे ही एक केस में 2016 में भी अरेस्ट हुआ था.

पकड़े गए सटोरियों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही मैच की पहली बॉल फेंकी जाती थी, तब से सट्टा लगना शुरू होता था और आखिरी बॉल तक जारी रहता था. पंटर लगातार बुकी को फोन कर दाम ऊपर-नीचे करवाते थे, जिसके बाद कलेक्शन होता था. आपको बता दें कि आईपीएल के सीजन में अक्सर इस तरह की खबरें देश के अलग-अलग हिस्से से आती हैं, जहां पर सट्टेबाज़ों का गैंग इस तरह काम करता है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement