IPL 2022: हर्षा भोगले बोले- रन देन में आपने की कंजूसी, अक्षर पटेल ने दिया जवाब- गुजराती हूं ना...

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 9 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. अक्षर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 6 मुकाबलों में तीन विकेट चटकाए हैं.

Advertisement
Axar Patel (@IPL) Axar Patel (@IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • दिल्ली कैपिटल्स की 9 विकेट से जीत
  • अक्षर पटेल ने किया शानदार प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 32वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच टक्कर थी. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कैपिटल्स ने पंजाबी शेरों को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही ऋषभ पंत की टीम अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की जीत में स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही. अक्षर ने महज 4 ओवरों में 10 रन देकर दो विकेट चटकाए. अक्षर ने इस दौरान अक्षर ने खतरनाक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (2) और विकेटकीपर जितेश शर्मा (32) को चलता किया. अक्षर पटेल ने इनिंग्स समाप्ति के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ मजेदार बातचीत की.

Advertisement

अक्षर-हर्षा में मजेदार बातचीत

अक्षर ने कमेंटेटर हर्षा भोगले से कहा, 'जब हमारे स्पिनर ने पावरप्ले में गेंदबाजी की तो यह थोड़ा स्टिकी विकेट था. जब मैंने भी गेंदबाजी की, तो गेंद थोड़ी पकड़ में आ रही थी.'

इसके बाद  हर्षा भोगले ने कहा, अक्षर रन देने में आपने काफी कंजूसी की.'

अक्षर ने मजेदार जवाब देते हुए बताया, ' मैं गुजराती हूं. इसलिए मैंने ऐसा किया रन मत दो. मैंने अपने मजबूत पक्ष पर गेंदबाजी की. मेरा पसंदीदा विकेट इन-फॉर्म बल्लेबाज लिविंगस्टोन को स्टम्प्ड करवाना रहा. जब हम मैदान पर उतरे, तो रिकी ने कहा कि सिर्फ खेल पर ध्यान देना है. कौन जानता है कि कब और कहां कोविड-19 का पॉजिटिव रिजल्ट निकल आए.

9 करोड़ रुपये में बिके थे अक्षर

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. इस मुकाबले से पहले तक अक्षर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. अक्षर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 6 मुकाबलों में तीन विकेट चटकाए हैं, वो भी 53 के एवरेज से. जहां तक बैटिंग का सवाल है तो इस खिलाड़ी के बल्ले से अबतक 78 रन निकले हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement