IPL 2022: भारत-PAK मैच ने बदली इस प्लेयर की किस्मत, अब IPL में कर रहा धमाल

आकाश दीप ने मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 4 मुकाबलों में पांच विकेट चटकाए हैं. आकाश दीप को आईपीएल डेब्यू कैप स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दी थी.

Advertisement
Akash Deep (@IPL) Akash Deep (@IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • IPL 2022 में नए खिलाड़ियों का जलवा
  • आकाश दीप ने भी किया है प्रभावित

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज आकाश दीप भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने काफी प्रभावित किया है. आकाश दीप ने मौजूदा सीजन में आरसीबी के लिए 4 मुकाबलों में पांच विकेट चटकाए हैं. अब आकाश दीप ने उन कारणों पर प्रकाश डाला है, जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट को करियर बनाने का फैसला किया.

Advertisement

आरसीबी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें आकाश दीप टीम के एंकर दानिश सैत के साथ बातचीत कर रहे हैं. आकाश दीप ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल ने उनपर काफी प्रभाव डाला. उस दौर में आकाश दीप के गांव में बिजली और पानी की काफी समस्या थी. ऐसे में उन्होंने भाड़े पर जेनरेटर लेकर फाइनल मुकाबले का आनंद लिया था.

आकाश दीप ने कहा, 'यह पाकिस्तान के खिलाफ 2007 का फाइनल था. मेरे गांव में बिजली नहीं थी इसलिए हमें अपने इलाके में टीवी पर मैच का लुत्फ उठाने के लिए एक जेनरेटर किराए पर लेना पड़ा. फाइनल मुकाबले में  भारी भीड़ को देखकर मैं बहुत रोमांचित था और भारत के विश्व कप जीतने के बाद जुनून को को देखकर मैंने पेशेवर क्रिकेट खेलने का सपना देखना शुरू कर दिया.

Advertisement

कोहली ने दी थी डेब्यू कैप

आकाश दीप को आईपीएल डेब्यू कैप स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दी थी. इसे लेकर उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ी खुशी डेब्यू कैप पाने की थी. मेरे लिए यह गर्व का पल रहा क्योंकि मुझे विराट भैया ने कैप दी थी. जब से मैंने पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से उनका प्रशंसक हूं. वह भारतीय क्रिकेट में फिटनेस मूवमेंट के अगुआ रहे हैं और मुझे खुद फिटनेस गतिविधियां पसंद हैं.'

आईपीएल 2021 के यूएई लेग में वॉशिंगटन सुंदर की जगह आरसीबी ने आकाश दीप को अपनी टीम में शामिल किया था, हालांकि तब उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था. आईपीएल 2022 की नीलामी में आरसीबी ने इस गेंदबाज पर भरोसा जताते हुए 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर लिया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement