इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 रनों से मात दी. मुकाबले में जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने अपने प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरीं. बटलर ने शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं चहल ने हैट्रिक समेत पांच विकेट चटकाए.
मैदान पर फिंच-कृष्णा में बहस
मुकाबले में इसके अलावा एरॉन फिंच और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच हुई नोक-झोंक भी काफी सुर्खियों में रही. दरअसल, 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एरॉन फिंच और श्रेयस अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 9 ओवरों के अंदर ही अपने 100 रन पूरे कर लिए थे. नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने राजस्थान को सफलता दिलाई, जब उन्होंने एरॉन फिंच को करुण नायर के हाथों कैच आउट करा दिया.
आउट होने के बाद जब एरॉन फिंच पवेलियन की ओर जा रहे थे, तब प्रसिद्ध कृष्णा उन्हें कुछ कहते दिखाई दिखाई दिए. इसके बाद एरॉन फिंच ने भी प्रसिद्ध कृष्णा की स्लेजिंग का जवाब देने में देर नहीं की. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फिंच ने 28 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
श्रेयस अय्य की पारी बेकार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पांच विकेट पर 217 रन बनाए थे. जोस बटलर ने 61 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. इसके अलावा संजू सैमसन ने 38 और शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 19.4 ओवरों में 210 रनों पर सिमट गई. कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 85 और एरॉन फिंच ने 58 रनों का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं, आईपीएल में अपना डेब्यू मैच ओबेद मैकॉय ने दो सफलताएं हासिल कीं.
aajtak.in