IPL 2022 RR vs MI: सूर्यकुमार और पोलार्ड के खिलाफ तैयार राजस्थान रॉयल्स का 'ब्रह्मास्त्र', हैदराबाद को किया था तंग

मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के सामने राजस्थान रॉयल्स अपने स्पिन गेंदाबजी की बदौलत मुंबई पर पूरी तरह से हावी होने की कोशिश करेगी. पहले मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था.

Advertisement
Yuzvendra Chahal (IPL) Yuzvendra Chahal (IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • चहल और अश्विन होंगे राजस्थान के अहम खिलाड़ी
  • मुंबई के खिलाफ निभाएंगे अहम रोल

राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ स्पिन गेंदबाजों ने कमाल कर बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 61 रनों के बड़े अंतर से हराकर आईपीएल के 15वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत की थी. बल्लेबाजों के द्वारा बनाए गए बड़े स्कोर के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर मुकाबले में जीत दिलाई थी. 

Advertisement

राजस्थान के स्पिन गेंदबाजों ने हैदराबाद के खिलाफ 8 ओवरों में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन खर्च किए. मुंबई के खिलाफ राजस्थान को सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड के खिलाफ बतकर रहने की जरूरत है. यह दोनों बल्लेबाज मध्यक्रम में बीच के ओवरों में तेज गति से रन बनाने के काबिल हैं. 

राजस्थान की यह होगी रणनीति 

हालांकि दोनों बल्लेबाजों को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दोनों स्पिनर्स से बचकर रहना होगा. दोनों गेंदबाजों के पास बीच के ओवरों में अपनी धीमी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बड़े शॉट का लालच देकर विकेट निकालने की क्षमता है. दोनों गेंदबाज अभी तक इस लीग में पोलार्ड के खिलाफ काफी कारगर भी रहे हैं. दोनों गेंदबाजों ने पोलार्ड को टी-20 क्रिकेट में 5-5 बार अपना शिकार बनाया है, ऐसे में पोलार्ड के साथ-साथ लंबे समय बाद वापसी कर रहे सूर्यकुमार को भी दोनों गेंदबाजों से सतर्क रहने की कोशिश करनी है. 

Advertisement

राजस्थान की तेज गेंदबाजी ने भी हैदराबाद के खिलाफ पावरप्ले में विकेट निकाले थे और कसी हुई गेंदबाजी से हैदराबाद को ज्यादा रन बनाने के मौके नहीं दिए थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोहित शर्मा और ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों के सामने प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट के सामने भी एक कड़ी चुनौती होगी. इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर हैदराबाद के खिलाफ कुल 8 ओवरों में 2 मेडन ओवर के साथ 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement