चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने लीडरशिप स्किल्स के लिए मशहूर रहे हैं. धोनी भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तान माने जाते हैं. साथ ही उनका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा. उन्होंने भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई और 4 बार चेन्नई को IPL में चैम्पियन बनाया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मौजूदा कप्तान और चेन्नई टीम के उनके पुराने साथी फाफ डु प्लेसिस ने भी धोनी की कप्तानी की जमकर तारीफ की है.
'धोनी को करीब से देखने का मौका मिला'
गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई टीम की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सौंप दी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान फफ डु प्लेसिस ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'मैंने कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ियों के नेतृत्व में खेला है. ग्रीम स्मिथ एक थे, उनमें एक लीडर के रूप में कुछ बेहतरीन गुण थे और फिर जब मैं चेन्नई गया, तो मैं बहुत भाग्यशाली था कि मुझे एमएस धोनी को करीब से देखने को मिला.'
2012 से लेकर पिछले सीजन तक फाफ डु प्लेसिस ने धोनी के नेतृत्व में IPL में हिस्सा लिया. उन्होंने आगे कहा ,'मुझे यह करीब से देखने को मिला कि उनका दिमाग कैसे काम करता है, कैसे चीजें उनके अधीन काम करती हैं जो मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था.'
फाफ डु प्लेसिस मौजूदा समय में विराट कोहली की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बनाए गए हैं. फाफ डु प्लेसिस ने धोनी ने नेतृत्व में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की तरफ से भी हिस्सा लिया था.
RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग की भी तारीफ की. उन्होनें कहा कि फ्लेमिंग इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं और मौजूदा वक्त में बेहतरीन कोच भी साबित हुए हैं. आरसीबी को अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 मार्च को DY Patil स्टेडियम में खेलना है. वहीं, नए कप्तान रवींद्र जडेजा के नेतृत्व में चेन्नई 26 मार्च को कोलकाता के खिलाफ IPL की शुरुआत करेगी.
aajtak.in