IPL 2022, RR vs LSG Predicted Playing XI: लखनऊ के खिलाफ वेस्टइंडीज के इस तूफानी गेंदबाज को उतार सकती है राजस्थान रॉयल्स टीम!

रविवार को शाम साढ़े 7 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में ओबेद मैकॉय को राजस्थान की तरफ से मौका मिल सकता है.

Advertisement
Obed McCoy (Getty) Obed McCoy (Getty)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • एक बदलाव के साथ उतर सकता है राजस्थान
  • ओबेद मैकॉय को मिल सकता है मौका

आईपीएल में रविवार शाम वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) लगातार तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ उतरेगी. राजस्थान को लगातार दो जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान के गेंदबाज 170 रनों का लक्ष्य बचाने में नाकाम साबित हुए थे, वहीं लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर जगह बना ली है. 

Advertisement

राजस्थान करेगी एक बदलाव!

राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ के खिलाफ एक अहम बदलाव के साथ उतर सकती है. टीम नवदीप सैनी की जगह वेस्टइंडीज के चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में उतार सकती है. नवदीप सैनी अभी तक राजस्थान के लिए काफी महंगे साबित हुए हैं, बेंगलुरु के खिलाफ भी उन्होंने 3 ओवरों में 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था, जिसकी वजह से राजस्थान इस मुकाबले में इस बदलाव के साथ उतर सकता है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 क्रिकेट में 13 मुकाबलों में 19 विकेट हासिल किए हैं. दूसरा विकल्प जिमी नीशाम भी हो सकते हैं, नीशाम गेंदबाजी के साथ टीम को बल्लेबाजी के रूप में भी एक विकल्प प्रदान कर सकते हैं. 

राजस्थान के बल्लेबाजों ने अब तक लीग में शानदार प्रदर्शन किया है. जोस बटलर ने ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा बरकरार रखा है, वहीं देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमेयर टीम के लिए अहम पारियां खेल चुके हैं. वहीं, लखनऊ की टीम लगातार तीन जीत के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतरना चाहेगी. लखनऊ के लिए टॉप - ऑर्डर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, साथ ही जेसन होल्डर के टीम में आने से टीम को और ताकत मिली है. 

Advertisement

राजस्थान के खिलाफ लखनऊ की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है. रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल के बीच भी भारतीय क्रिकेट फैन्स को रविवार शाम को मुकाबला देखने को मिल सकता है, दोनों ही गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. 

संभावित प्लेइंग इलेवन- 

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान & कीपर), शिमरॉन हेटमेयर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैकॉय

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (कीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, एंड्रयू टाय

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement