पंजाब किंग्स (PBKS) के नवनियुक्त कप्तान मयंक अग्रवाल टीम के साथ मुंबई में जुड़ गए हैं. उन्होंने बुधवार शाम को हुए टीम के ट्रेनिंग सेशन में भी भाग लिया. पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने अपने नए कप्तान का स्वागत तालियों के साथ किया. मयंक का बतौर फुलटाइम कप्तान यह पहला सीजन होने वाला है.
पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपए में अपने साथ रिटेन किया था. पंजाब ने मयंक के साथ एक युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को भी अपनी टीम में शामिल किया था. पंजाब के पूर्व कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कमान संभालेंगे. लखनऊ राहुल के साथ रवि बिश्नोई को भी पंजाब की टीम से छीनकर अपनी ओर ले गया था. वहीं, पंजाब के पूर्व कोच एंडी फ्लावर भी लखनऊ के साथ नजर आएंगे.
ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अब तक सिर्फ एकमात्र मुकाबले में पंजाब की कमान संभाली है, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब किंग्स ने कोई खिताब अपने नाम नहीं किया है. IPL में पंजाब किंग्स सिर्फ 2014 में फाइनल में जगह बना पाया था. उस फाइनल मुकाबले में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था.
इस साल फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने एक बेहतरीन टीम चुनी है. मौजूदा समय में पंजाब के पास शिखर धवन, कैगिसो रबाडा, लियाम लिविंग्सटन, जॉनी बेयरस्टो और शाहरुख खान जैसे खतरनाक टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी मौजूद हैं. बदले हुए कप्तान के साथ पंजाब किंग्स को इस IPL सीजन में टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. मयंक अग्रवाल 2018 में पंजाब के साथ जुड़े थे.
aajtak.in