गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में युवा खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया. गुजरात ने अंतिम ओवर तक चले इस मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी (4-0-25-3) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. मंगलवार शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई.
ये भी पढ़ें: मैच में छाईं हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा, विकेट गिरने पर ऐसे किया था रिएक्ट, Video
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स टीम को अप्रत्यक्ष रूप से चैलेंज करते हुए ट्विटर पर अपनी तैयारियों का एक वीडियो पोस्ट किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अपने पहले मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम जमकर तैयारियों में जुटी हुई है. यह मुकाबला मंगलवार शाम को पुणे में खेला जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह दोनों टीमें एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के साथ आगाज की कोशिश करेंगी.
क्लिक करें- राजस्थान और हैदराबाद में कौन करेगा जीत से आगाज?
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 54 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद लखनऊ के बल्लेबाज आयुष बदोनी ने लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर का शुक्रिया अदा किया है.
क्लिक करें- मैच के बाद क्या बोले आयुष बदोनी?
विकेटकीपर मैथ्यू वेड लगभग 11 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में मैदान पर उतरे. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले मैथ्यू वेड मई 2011 में दिल्ली के लिए पुणे के खिलाफ खेलने उतरे थे.
क्लिक करें- 11 साल बाद IPL में उतरे मैथ्यू वेड
इंडियन प्रीमियर लीग कई भारतीय खिलाड़ियों को अक्टूबर में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका देगा. शिखर धवन, केएल राहुल से लेकर पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ तक के बीच इस लीग में एक बेहतरीन रेस को देखने को मिलेगी. केएल राहुल अपने पहले मुकाबले में पहली गेंद पर ही आउट हो गए.
क्लिक करें- ओपनर्स के बीच तगड़ा मुकाबला, केएल राहुल पहली गेंद पर आउट
इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में कुछ बेहतरीन कैच देखने को मिले, शुभमन गिल ने एविन लुईस का एक शानदार कैच पकड़ा था.
क्लिक करें- शुभमन गिल का शानदार कैच
गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ के बल्लेबाज आयुष बदोनी ने अपनी दिलेर बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया है. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 41 गेंदों की अपनी पारी में 54 रन बनाए. आयुष बदोनी ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.
क्लिक करें- जानिए कौन हैं आयुष बदोनी?
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच एक कांटे का मुकाबले देखने को मिला. गुजरात टाइटन्स ने आखिरी ओवर में जाकर जीत दर्ज की और लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से मात दी.
क्लिक करें- अंतिम ओवर में कैसे जीता गुजरात