IPL 2022: '2 साल बाद कोई अवॉर्ड मिला', शानदार प्रदर्शन के बाद भावुक हो गए उमेश यादव

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल कर लिए हैं.

Advertisement
Umesh Yadav (IPL) Umesh Yadav (IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • उमेश यादव को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
  • चेन्नई के खिलाफ 4 ओवरों में 20 रन देकर झटके 2 विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के ओपनिंग मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले उमेश यादव 2 साल बाद किसी खिताब को पाकर इमोशनल हो गए.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उमेश यादव ने पहले ओवर में ही ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट निकालकर कोलकाता नाइट राइडर्स को शानदार शुरुआत दिलाई. उमेश यादव ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट झटके और उन्हें अपने प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. 

Advertisement

तेज गेंदबाज ने नई गेंद से विकेट निकालकर चेन्नई के बल्लेबाजों को अपने हाथ खोलने का मौका नहीं दिया, उन्होंने चेन्नई के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन रवाना किया. ऋतुराज गायकवाड़ बिना कोई खाता खोले और डेवोन कॉन्वे सिर्फ 3 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने. उमेश प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब लेते वक्त काफी इमोशनल नजर आए. प्रेजेंटेशन सेरेमनी के वक्त भी वह अपनी गेंदबाजी और खिताब को लेकर इमोशनल दिखे. उमेश को इस मुकाबले में कुल 3 इनाम मिले. 

34 वर्षीय उमेश यादव से जब उनके प्रदर्शन को लेकर पूछा गया कि क्या यह आपके लिए अच्छा दिन रहा? तो उन्होंने जवाब में कहा, 'कभी-कभी आता है ऐसा दिन, मेरा तो दो साल के बाद ऐसा दिन आया है, मैं अपने प्रदर्शन को लेकर काफी खुश हूं.' उमेश यादव इस पूरे मुकाबले में एक बेहतर लय में नजर आए. उमेश यादव ने अपने 4 ओवरों में 15 डॉट बॉल फेंकी. उमेश यादव IPL के अलावा अब लगातार रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा लगातार रेड बॉल क्रिकेट खेलने से उनकी लय में काफी परिवर्तन आया है और काफी सुधार भी हुआ है. उमेश यादव के अलावा इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से चेन्नई के बल्लेबाजों को तंग करके रखा. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट झटका. कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से मात देकर 15वें सीजन का शानदार आगाज किया. कोलकाता को अगला मुकाबला 30 मार्च को RCB के खिलाफ खेलना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement