Ind Vs Sa T20 Series: IPL खत्म, इंटरनेशनल एक्शन शुरू! इस दिन नई दिल्ली पहुंचेगी अफ्रीकी टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 9 जून से होना है. दोनों टीमों को पांच टी-20 मैच खेलने हैं, जिसका पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा.

Advertisement
Ind Vs Sa T20 Series Ind Vs Sa T20 Series

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • 9 जून से भारत-अफ्रीका टी-20 सीरीज़
  • नई दिल्ली में होना है पहला मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 खत्म हो गया है और अब एक हफ्ते का ब्रेक है. इसके बाद 9 जून से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होना है. इस सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका की टीम 2 जून को नई दिल्ली पहुंचेगी. 

वहीं, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 5 जून तक नई दिल्ली में मौजूद होंगे. यहां पर टीम इंडिया कुछ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगी, जिसके बाद 9 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. 

Advertisement

दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने कन्फर्म किया है कि भारतीय टीम 5 जून को यहां पहुंचेगी. जबकि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले अफ्रीकी खिलाड़ी भी 5 जून तक नई दिल्ली में होंगे. 

भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज़

9 जून- पहला टी-20
12 जून- दूसरा टी-20
14 जून- तीसरा टी-20
17 जून- चौथा टी-20
19 जून- पांचवां टी-20

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement