टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) को पहले ही सीजन में IPL चैम्पियन बना दिया है. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से मात दी.
हार्दिक पंड्या अब टीम इंडिया के लिए 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे. हार्दिक ने आईपीएल चैम्पियन बनने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि चाहो जो हो जाए, अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीतना है.
'टीम इंडिया के लिए खेलना सपना सच होने जैसा'
हार्दिक ने कहा, 'बिल्कुल, चाहे जो हो जाए टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीतना है. मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा. मैं हमेशा अपनी टीम को प्राथमिकता देने वाला व्यक्ति रहा हूं. मेरे लिए टारगेट आसान ही होगा. टीम इंडिया के लिए खेलना किसी सपने के सच होने जैसा है. यह मायने नहीं रखता कि कितने मैच खेले हैं.'
'कुछ भी हो, वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं'
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक ने कहा, 'टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे ज्यादा खुशी देने वाला रहा है. मुझे जो प्यार और सपोर्ट मिला है, वह टीम इंडिया में खेलने की वजह से ही मिला है. लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म, मैं किसी भी तरह भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं. '
राजस्थान को हराकर गुजरात IPL चैम्पियन बना
फाइनल मुकाबले में राजस्थान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. टीम ने 100 रन के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद गिरते-पड़ते टीम ने 9 विकेट पर 130 रन बनाए. जोस बटलर ने 35 बॉल पर 39 रन बनाए.
जवाब में गुजरात टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 133 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. मैच में 30 बॉल पर 34 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या को ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. इस हरफनमौला प्लेयर ने मैच में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 17 रन देकर 3 अहम विकेट भी लिए.
aajtak.in