Hardik Pandya, IPL 2022: 'पंजाब का मैच था, उनके साथ हमदर्दी है', जीत के बाद हार्दिक पंड्या का बयान

पंजाब किंग्स के खिलाफ 190 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 6 विकेट से मैच जीत लिया. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया...

Advertisement
Mayank Agarwal and Hardik Pandya (@IPL) Mayank Agarwal and Hardik Pandya (@IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • IPL में गुजरात टीम की लगातार तीसरी जीत
  • पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स (GT) ने जीत की हैट्रिक लगाई. रोमांचक मैच में गुजरात टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी माना कि यह मैच पूरी तरह से पंजाब टीम का था. हार पर उनके साथ हमदर्दी है.

दरअसल, मैच में पंजाब टीम ने 9 विकेट पर 189 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टीम ने 19 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 171 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे, तब राहुल तेवतिया ने आखिरी दो बॉल पर दो छक्के लगाकर गुजरात को यह मैच जिता दिया.

Advertisement

'मुश्किल हालात में ऐसी बैटिंग करना अच्छा है'

ऐसे में मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा- जिस तरह से उतार-चढ़ाव होते हैं. उससे मैं न्यूट्रल ही हो गया हूं. राहुत तेवतिया को सलाम है. ऐसी मुश्किल परिस्थिति में वहां जाकर लंबे हिट लगाना बेहद कठिन है. ऐसे हालत में ऐसा प्रदर्शन करना अच्छा है. यह पंजाब किंग्स का मैच था. मुझे उनके साथ हमदर्दी है. गिल ने भी अपनी मौजूदगी बताई है. साई सुदर्शन ने जो पार्टनरशिप की थी, उसे भी बड़ा क्रेडिट जाता है. इसी ने हमें खेल में बनाए रखा.

गेंदबाजी करने में हार्दिक पंड्या को परेशानी

हार्दिक ने अपने बयान के जरिए बताया कि गेंदबाजी करने में उन्हें परेशानी हो रही है. इस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ने कहा- मैं हर मैच के साथ बेहतर होता जा रहा हूं. मैं थक रहा हूं क्योंकि मुझे 4 ओवर गेंदबाजी करने की आदत नहीं है. हालांकि मैं बेहतर हो रहा हूं.

Advertisement

हार्दिक ने 4 ओवर गेंदबाजी की, एक विकेट लिया

दरअसल, मैच में हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 36 रन देकर एक विकेट भी झटका. बल्लेबाजी में भी हार्दिक चौथे नंबर पर आए थे और उन्होंने 18 बॉल पर ताबड़तोड़ तरीके से 27 रन बनाए. हार्दिक रन आउट हुए थे. मैच में शुभमन गिल ने 59 बॉल पर 96 रनों की पारी खेली. आखिर में राहुल तेवतिया ने 3 बॉल पर छक्के के साथ 13 रन बनाते हुए मैच जिताया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement