इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) को चौथी जीत हासिल हुई हैं. सोमवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 11 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब की टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है.
19वां ओवर रहा टर्निंग प्वाइंट
शिखर धवन, भानुका राजपक्षे जैसे प्लेयर्स ने पंजाब के लिए अहम योगदान दिया. लेकिन पंजाब की जीत के साइलेंट हीरो अर्शदीप सिंह थे, जिन्होंने मात्र 4 ओवरों में 23 रन देकर मिचेल सेंटनर का विकेट लिया. इस दौरान अर्शदीप द्वारा फेंका गया पारी का 19वां ओवर टर्निंग प्वाइंट रहा. उस ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने मात्र 8 रन दिए. 19वें ओवर के चलते ही आखिरी में गेंदबाज ऋषि धवन को डिफेंड करने के लिए 27 रन मिल पाया.
अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने रिटेन किया था. मौजूदा आईपीएल सीजन में अर्शदीप सिंह महज तीन विकेट ले पाए हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी किफायती रही है. वह डेथ ओवरों के दौरान पंजाब के भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं और इस दौरान अर्शदीप का इकोनॉमी रेट शानदार रहा है.
कैगिसो रबाडा ने कही ये बात
अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी के कैगिसो रबाडा भी फैन बन गए हैं. चेन्नई के खिलाफ हुए मैच के बाद रबाडा ने कहा, 'अर्शदीप आईपीएल 2022 मेंअब तक के डेथ ओवरों के बेस्ट गेंदबाज हैं. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों पर दबाव बनाया है. उन्होंने बॉलिंग में मिश्रण कर बहुत कम रन खर्च किए हैं. यह बहुत ही शानदार है.
31 विकेट ले चुके हैं अर्शदीप
23 साल के अर्शदीप सिंह के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक कुल 31 मैचों में 8.58 की इकोनॉमी से 33 विकेट हासिल किए हैं. अर्शदीप आईपीएल में एक मौके पर 5 विकेट हासिल करने में भी कामयाब रहे हैं. अर्शदीप 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे.
aajtak.in